नरेन्द्र मोदी को सुनील ग्रोवर ने लिखा लेटर, अंडरवर्ल्ड डॉन की डिमांड!
सुनील का कहना है कि साल 1993 में हुए बम धमाके की ख़बरें भले ही आज हवा हो गई है मगर, इस धमाके की चपेट में आए परिवार आज भी इन्साफ की राह देख रहें हैं।
मुंबई। जहां हर कोई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफाई और डिमॉनेटाइज़ेशन के फैसले का पालन कर रहा है, वहीं मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने उनसे की है एक अजीब सी डिमांड! सुनील अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ एक कप कॉफ़ी पीना चाहते हैं।
दरअसल, सुनील ग्रोवर की फ़िल्म कॉफी विद डी आने वाली है, जिसमें वो टेलीविज़न एंकर के किरदार में हैं और इसी सिलसिले में सुनील ने मोदी जी को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने 'D' यानि कि दाऊद इब्राहिम के साथ कॉफ़ी पीने की डिमांड की है। सुनील का कहना है कि साल 1993 में हुए बम धमाके की ख़बरें भले ही आज हवा हो गई हों मगर, इस धमाके की चपेट में आए परिवार आज भी इन्साफ़ की राह देख रहे हैं। सुनील इसे 'बहुत पुरानी मगर, ज़रूरी 'मन की बात' कह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- करीना हुईं अस्पताल से डिस्चार्ज, पापा सैफ़ की बाहों में नन्हा तैमूर
सुनील ने अपने लेटर में यह भी लिखा है कि वो मोदी जी के हर फै़सले से खुश हैं, सफाई अभियान से लेकर नोटबंदी तक सुनील ने इस लेटर में मोदी जी के हर फ़ैसले की तारीफ़ की है, वहीं दूसरी और उन्होंने यह भी कहा है कि वो जानते हैं कि इस तरह रातों-रात दाऊद को सामने लाना आसान नहीं है मगर, जनता उन्हें अपने सामने देखना चाहती है। उनसे लाखों सवाल करना चाहती हैं। सुनील का पूरा लेटर आप नीचे पढ़ सकते हैं-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।