'उन्हें लगा मुझे डराएंगे तो शेट्टी कम्यूनिटी...' , Suniel Shetty ने जब सबसे बड़े गैंगस्टर को दे डाली थी धमकी
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) एक बेहतरीन एक्टर तो हैं ही लेकिन उसी के साथ बड़े बिजनेसमैन भी हैं। 90 के दशक के मशहूर अभिनेता हाल ही में फिल्म केसरी वीर में नजर आए। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही उन्होंने गैंगस्टर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे अभिनेता ने गैंगस्टर को ही धमकी दे दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन काफी पुराना है। 90 के दशक में तो हिंदी सिनेमा पर गैंगस्टर का ऐसा होल्ड था कि वह किसी भी निर्देशक-निर्माता और एक्टर को फोन करवाकर उनसे वसूली करते थे। राकेश रोशन अलावा एक ऐसा ही फोन बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी के पास भी गया था।
हेरा फेरी 3 ( Hera Pheri 3) में अक्षय कुमार संग एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार सुनील शेट्टी ने हाल ही में बताया कि क्यों गैंगस्टर ने उन्हें डराने की कोशिश की। इतना ही नहीं, सुनील शेट्टी फोन से इतना परेशान हुए कि उन्होंने ही गैंगस्टर को धमकी दे डाली। कौन था वह गैंगस्टर जिससे 90 के इस हीरो ने ले लिया था पंगा, यहां पर पढ़ें पूरी खबर:
सुनील शेट्टी को किस गैंगस्टर ने किया था फोन?
सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के पॉडकास्ट में बताया कि जितना दबदबा मुंबई में 90 के दशक में गैंगस्टर का था, वैसे ही बिजनेस के क्षेत्र में शेट्टी काफी आगे थे। ऐसे में उनके कंधें पर रखकर हेमंत पुजारी ने कई लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की। केसरी वीर एक्टर ने कहा,
यह भी पढ़ें: 'उनकी फ्लॉप फिल्म भी 200 करोड़ कमाती है...', Salman Khan की असफलता पर Suniel Shetty ने दिया ऐसा जवाब
"शेट्टी और अंडरवर्ल्ड के बीच 90 के दशक में काफी टेंशन थी, क्योंकि मैं भी शेट्टी था इसलिए गैंगस्टर को ऐसा लगता था कि अगर वह मुझे धमकी देंगे या नुकसान पहुंचाएंगे, तो शेट्टी कम्यूनिटी उन्हें पैसा दे देंगे। हेमंत पुजारी मुझे लगातार फोन कर रहा था। वह और उसका आदमी मुझे पर्सनल नंबर पर फोन करके धमका रहे थे। मेरे ऑफिस-मैनेजर हर जगह फोन कर रहे थे। उसे लग रहा था कि अगर मैं डर गया, तो सभी शेट्टी ऑटोमैटिकली डर जाएंगे और वसूली दे देंगे"।
Photo Credit- Instagram
गैंगस्टर को गाली देने लगे थे सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने उस किस्से को याद करते हुए आगे बताया, "एक बार उसने मुझे फोन किया और कहा कि वह मेरे पापा को मार देगा, जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए जाएंगे। मुझसे ये बात बर्दाश्त नहीं हुई और मैंने उसे गाली देकर चुप करवा दिया। मैंने उसे धमकाते हुए कहा कि वह जितना मेरे बारे में जानता है, मैं उससे कई गुना ज्यादा जानता हूं। मेरे पास उससे ज्यादा पैसा और पहचान है, तो मुझसे भिड़ने की कोशिश न करें"।
Photo Credit- Instagram
पूरा कॉल रिकॉर्ड करने के बाद जब सुनील शेट्टी पुलिस के पास गए, तो उन्होंने अभिनेता को गुस्सा न करने की नसीहत दी। आपको बता दें कि सुनील शेट्टी एक्टिंग के साथ-साथ हॉस्पिटैलिटी और रियल इस्टेट के बिजनेस में काफी एक्टिवली वर्क करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।