Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Suniel Shetty: एक्शन फिल्मों के अलावा सुनील शेट्टी ने इन कॉमेडी फिल्मों में किया शानदार अभिनय

    Happy Birthday Suniel Shetty एक्शन से लेकर लव स्टोरी और कॉमेडी फिल्मों तक सुनील शेट्टी ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अपने तीस साल के फिल्मी करियर में सुनील शेट्टी ने सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया करके फैंस के दिलों में जगह बनाई है। सुनील शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1992 में आई फिल्म बलवान से की थी।

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 10 Aug 2023 05:49 PM (IST)
    Hero Image
    Action Comedy Hero Suniel Shetty Happy Birthday.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Suniel Shetty: सुनील शेट्टी एक भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और एंटरप्रेन्योर हैं, जो खास तौर पर हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वर्ष 1961 में जन्में सुनील शेट्टी इस साल 62 साल के हो जाएंगे। लगभग 31 वर्षों के अपने करियर में उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। सुनील शेट्टी ने 1992 में फिल्म 'बलवान' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी प्रमुख मास्टरपीसेस में ज्यादातर एक्शन और कॉमेडी फिल्में ही रही हैं। सुनील को बॉलीवुड में 'अन्ना' के नाम से भी जाना जाता है। अभिनय करते समय उन्होंने फिल्म निर्माता के तौर पर काम करके दूसरे व्यापारों में भी अपना हाथ आजमाया था। सुनील शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी कुछ बेहतरीन कॉमेडी फिल्में के बारे में।

    हेरा फेरी

    सुनील शेट्टी की शुरुआती पहचान तो एक्शन हीरो के रूप में बनीं थी मगर ज्यादतर वह कॉमेडी फिल्में करते थे। लेकिन फिल्म हेरा फेरी में उन्होंने जो कॉमेडी की वह आज तक सोशल मीडिया पर छाई रहती है। लोग उनके किरदार की खूब तारीफ करते हैं।

    प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के तीन शानदार किरदार बाबूराव, राजू और श्याम आज तक लोगों को मुंहजुबानी याद हैं। राजू का किरदार अक्षय कुमार ने, बाबूराव का किरदार परेश रावल ने और श्याम का किरदार सुनील शेट्टी ने निभाया था। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

    आवारा पागल दीवाना

    डायरेक्टर विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनाई गई इस कॉमेडी फिल्म को भी लोग काफी इन्जॉय करते हैं। साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म आवारा पागल दीवाना में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, जॉनी लीवर और आफताब शिवदासानी ने सबको हंसा-हंसा कर लोट पोट कर दिया था।

    फिल्म ने भी बजट से दोगुनी कमाई की थी। फिल्म की कहानी एक माफिया डॉन की डेथ और फिर उसकी प्रॉपर्टी के बंटवारे के प्लॉट के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

    दीवाने हुए पागल

    एक्टर सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शाहिद कपूर जैसे कलाकारों से सजी 'फिल्म दीवाने हुए पागल' ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। फिल्म में तीन लड़के मिलकर एक तान्या नाम की लड़की के किरदार के पीछे भागते हुए नजर आते हैं। तान्या एक गैंगस्टर को किसी की हत्या करते हुए देख लेती है और उसके डर से दुबई भाग जाती है। तान्या के सभी प्रेमी इस कारण उसे ढूँढना शुरू करते है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

    फिर हेरा फेरी

    हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार कॉमेडी फिल्मों की बात की जाए तो उसमें फिर हेरा फेरी फिल्म का नाम जरूर शामिल होगा। सुपरस्टार अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की ये कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी का दूसरा पार्ट थी। इस फिल्म में अक्षय का किरदार लालच की वजह से एक धोखेबाजी का शिकार हो जाता है।

    जो परेश और सुनील के किरदार को भी कंगाली के रास्ते पर ले आता है। इसके बाद उन्हें एक खूंखार गैंगस्टर से लिए गए कर्ज को चुकाने का दूसरा रास्ता खोजना पड़ता है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

    चुप-चुप के

    साल 2006 में प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित यह एक शानदार कॉमेडी फिल्म थी। फिल्म में सुपरस्टार शाहिद कपूर के साथ परेश रावल, सुनील शेट्टी, करीना कपूर और राजपाल यादव जैसे कई कलाकारों ने कॉमेडी फिल्म चुप-चुप के को बेहद खास बनाया था। ये फिल्म आपको हंसा-हंसा कर लोट पोट कर देगी। जितनी बार भी इस फिल्म को देखेंगे आपको उतना ही मजा आएगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आप फिल्म चुप-चुप को देख सकते हैं।

    दे दना दन

    अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, कैटरीना कैफ जैसे दिग्गज फिल्म कलाकारों से सजी कॉमेडी मसाला फिल्म दे दना दन में भी आपको कॉमेडी का भरपूर डोज देखने को मिलेगा। फिल्म में कई लोगों की कहानी आपस में टकराती नजर आती है। फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी एक कुत्ते को किडनैप करके जल्द से जल्द रूपये कमाना चाहते हैं। यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर मौजूद है।