Move to Jagran APP

Steven Spielberg Biopic: स्टीवन स्पीलबर्ग की बायोपिक 'द फैबलमैंस' को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में मिला स्टैंडिंग ओवेशन

Steven Spielberg semi autobiographical The Fabelmans trailer unveiled जुरासिक पार्क और वेस्ट साइड स्टोरी जैसी फिल्म बना चुके फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग की सेमी ऑटोबायोग्राफी द फैबेलमैन्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। शनिवार को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में द फैबेलमैन्स का प्रीमियर भी किया गया जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिली।

By Vaishali ChandraEdited By: Published: Mon, 12 Sep 2022 12:05 PM (IST)Updated: Mon, 12 Sep 2022 12:05 PM (IST)
Steven Spielberg semi autobiographical movie The Fabelmans trailer unveiled, ANI

नई दिल्ली, जेएनएन। 'जुरासिक पार्क', 'लिंकन', 'म्यूनिख', 'वेस्ट साइड स्टोरी' और 'टिट-टिन' जैसी मास्टरपीस फिल्में बना चुके फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग की अब सेमी ऑटोबायोग्राफी 'द फैबेलमैन्स' आ रही है। लंबे इंतजार के बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया, जो स्टीवन स्पीलबर्ग की फैमिली और उनके जीवन से जुड़ी कहानी को बयां करती है।

loksabha election banner

अमेरिकन मीडिया हाउस वैरायटी के अनुसार, 'द फैबेलमैन्स' का प्रीमियर शनिवार को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में किया गया। जहां इसे खूब सराहा गया। यहां तक कि फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला। 'द फैबेलमैन्स' के साथ स्पीलबर्ग टोरंटो फिल्म फेस्टिवल का पहली बार हिस्सा बने। फिल्म को प्रेजेंट करते हुए स्पीलबर्ग ने कहा कि उनके जीवन के 75 सालों के अनुभव को इस फिल्म में उतार गया है।

यह भी पढ़ें- SIIMA Awards 2022: अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े बने बेस्ट एक्टर, रणवीर सिंह ने भी जीता खास अवॉर्ड, यश ने की ग्रैंड एंट्री

'द फैबेलमैन्स' की कहानी

वैरायटी के अनुसार, फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी बयां करती है, जिसे अपने परिवार के दुखी कर देने वाले रहस्य पता चलते हैं और अपनी उलझनों से निकलने के लिए वो फिल्मों का सहारा लेता है ताकि उसे खुद की और दूसरों की सच्चाई समझने में मदद मिल सके।

स्पीलबर्ग की यह फिल्म उनकी एरिजोना में शुरुआती सालों पर आधारित है, जिसे उन्होंने 'लिंकन', 'म्यूनिक' और 'वेस्ट साइड स्टोरी' के स्क्रीनराइटर टोनी कुशनर के साथ मिलकर लिखा है। दोनों की इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो मिशेल विलियम्स, पॉल डानो, गेब्रियल लाबेले, सेठ रोजन, जेनी बर्लिन, जूलिया बटर, रॉबिन बार्टलेट, कीली कार्स्टन और जुड हिर्श 'द फैबेलमैन्स' का हिस्सा हैं। इनके अलावा फिल्म में डेविड लिंच, माटेओ जोरियन फ्रांसिस-डीफोर्ड, बर्डी बोरिया, अलीना ब्रेस, सोफिया कोपेरा, ओक्स फेगली, सैम रेचनर, क्लो ईस्ट, जोनाथन हैदरी और इसाबेल कुशमैन भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 7: कटरीना-दीपिका को वरुण धवन ने बताया उम्रदराज? अनिल कपूर ने अपनी जवानी का खोला राज

द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, टोरंटो प्रीमियर के बाद फिल्म 11 नवंबर, 2022 को न्यूयॉर्क शहर और लॉस एंजिल्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म पहले थैंक्सगिविंग वीकेंड के दौरान  23 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली थी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.