Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIIMA Awards 2022: अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े बने बेस्ट एक्टर, रणवीर सिंह ने भी जीता खास अवॉर्ड, यश ने की ग्रैंड एंट्री

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2022 10:37 AM (IST)

    The 10th edition of South Indian International Awards (SIIMA) 10 सितंबर को साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) का आयोजन किया गया। जहां तेलुगु समेत लगभग सभी साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स ने शिरकत की। इनमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी शामिल रहें।

    Hero Image
    The 10th edition of South Indian International Awards (SIIMA), Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। The 10th edition of South Indian International Awards (SIIMA) 2022: शनिवार को दसवें साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) का आयोजन किया गया। बेंगलुरु में हो रहा ये अवॉर्ड शो दो दिनों तक चलेगा। जहां तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम फिल्मों के लिए अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। सीमा के पहले अवॉर्ड नाइट में पुष्पा के अल्लू अर्जुन से लेकर केजीएफ के यश तक लगभग सभी बड़े स्टार्स ने शिरकत की। बॉलीवुड के यंग एक्टर रणवीर सिंह को भी इस साउथ अवॉर्ड में एक खास टाइटल से नवाजा गया, जो काफी सरप्राइजिंग रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु पहुंचे रणवीर सिंह को मोस्ट पॉपुलर हिंदी एक्टर इन साउथ इंडिया अवॉर्ड से नवाजा गया। अवॉर्ड नाइट के लिए एक्टर ने व्हाइट कलर के टक्सीडो सूट और लाइट ब्लू शर्ट से खुद को स्टाइल किया। 

    View this post on Instagram

    A post shared by SIIMA (@siimawards)

    पुष्पा: द राइज के लिए अल्लू अर्जुन ने जीता अवॉर्ड

    सीमा में तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का जलवा रहा। उन्हें इस साल इवेंट में फिल्म 'पुष्पा' के लिए कई नॉमिनेशंस और अवॉर्ड्स अपने नाम किए। पुष्पा के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर(तेलुगु) का अवॉर्ड भी जीता।

    View this post on Instagram

    A post shared by SIIMA (@siimawards)

    केजीएफ के रॉकी भाई ने की ग्रैंड एंट्री

    कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो इस साल दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया। SIIMA ने उन्हें फिल्म युवरत्ना के लिए बेस्ट एक्टर(कन्नड़) के अवॉर्ड से नवाजा। कन्नड़ इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार यश भी शाम की सबसे बड़ी हाइलाइट रहें। सीमा में उन्होंने पत्नी राधिका पंडित के साथ शिरकत की। व्हाइट आउटफिट में यश ने रॉकी भाई स्टाइल में ग्रैंड एंट्री की। यहां देखें वीडियो,

    View this post on Instagram

    A post shared by SIIMA (@siimawards)

    पूजा हेगड़े बनी बेस्ट एक्ट्रेस

    सीमा 2022 में पूजा हेगड़े भी शाम की सबसे चमकती स्टार रहीं। मोस्ट एलिजिबल बैचलर में अपने काम के लिए पूजा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्हें यूथ आइकॉन साउथ (फीमेल) अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by SIIMA (@siimawards)

    विजय देवरकोंडा ने भी जीता अवॉर्ड

    पूजा हेगड़े के बाद विजय देवरकोंडा को भी इस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला। भले ही उनकी लाइगर पिट गई हो, लेकिन वे अभी साउथ के चहेते स्टार हैं। विजय ने यूथ आइकॉन साउथ (मेल) का अवॉर्ड जीता।

    View this post on Instagram

    A post shared by SIIMA (@siimawards)