Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koffee With Karan 7 Promo: कटरीना-दीपिका को वरुण धवन ने बताया उम्रदराज? अनिल कपूर ने अपनी जवानी का खोला राज

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 12:49 PM (IST)

    Koffee With Karan 7 Latest Promo Released करण जौहर के पॉपुलर सेलिब्रिटी शो कॉफी विद करण में इस हफ्ते वरुण धवन और अनिल कपूर बतौर गेस्ट पहुंचे। जहां दोनों ने करण जौहर के साथ जमकर मस्ती की और कई हैरान कर देनी वाली बातों का खुलासा किया।

    Hero Image
    Koffee With Karan 7 Promo released, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। कॉफी विद करण सीजन 7 का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया। सेलिब्रिटी चैट शो में इस बार करण जौहर के गेस्ट बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर और यंग स्टार वरुण धवन बने। इस स्पेशल कॉफी मीटिंग में दोनों ने कई मजेदार बातों का खुलासा किया। अनिल ने तो अपने हमेशा यंग रहने के राज से ही पर्दा उठा दिया। जबकि वरुण ने बातों-बातों में बॉलीवुड की दो डीवा एक्ट्रेसेस को उम्रदराज बता दिया। शो में वरुण अर्जुन कपूर से भी ऑब्सेस्ड नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से अनिल कपूर हमेशा दिखते हैं यंग

    कॉफी विद करण के जारी किए गए प्रोमो में करण शो की शुरुआत करते हुए अनिल कपूर और वरुण धवन को वेलकम करते हैं। चैट के दौरान वे अनिल से पूछते हैं कि उनके हमेशा जवान दिखने के पीछे आखिर कौन सी तीन राज हैं। इस पर अनिल, वरुण और करण जौहर को चौंकाते हुए कहते हैं, "से*स, से*स और से*स",  जिसके तुरंत बाद अनिल अपने बयान का बचाव करते हुए कहते हैं, "यह सब स्क्रिप्टेड है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह से टाइगर श्रॉफ को है भयंकर जलन, इस खास वजह से हर बार 'गली बॉय' से चिढ़ जाते हैं एक्टर

    कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण पर किया कमेंट

    अगला सवाल करण गेस्ट वरुण धवन से पूछते हैं कि कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण में से वे किसके साथ काम करना चाहते हैं?" वरुण ने जवाब दिया, "मुझे हमेशा कहा जाता है कि मैं एक बच्चे की तरह दिखता हूं।" जब करण ने उनसे पूछा, "आपको लगता है कि वे आपसे बड़ी दिखती हैं?" तो वरुण ने अपने स्टेटमेंट का बचाव करते हुए कहा, "मुझे बताया गया है कि मैं छोटा दिखता हूं ..." करण ने हार नहीं मानी और तुरंत टिप्पणी की, "इसका मतलब है कि वे आपसे बड़ी दिखती हैं।" वरुण ने बात को खत्म करने की कोशिश की और कहा, "ऐसा आप कह रहे हैं, मैं नहीं कह रहा हूं।" 

    यह भी पढ़ें- ईशान खट्टर को लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी ने किया मजेदार कमेंट, जाह्नवी-अनन्या के साथ नाम जुड़ने के बाद भी रिलेशनशिप...

    अर्जुन को फंसाते नजर आए वरुण

    शो में आगे करण रैपिड फायर राउंड खेलते हुए दिखते हैं और वरुण से कई सवाल पूछते हैं, जिसके लगभग सभी जवाब में वरुण एक्टर अर्जुन कपूर का नाम लेते हैं। करण पूछते हैं, "गॉसिप करने के लिए कौन पागल रहता है", "गलत स्क्रिप्ट सबसे ज्यादा कौन चुन सकता है?", और "अजनबियों के साथ सबसे ज्यादा फ्लर्ट कौन करता है?", इन सभी के जवाब में वरुण ने अर्जुन कपूर का नाम लिया। जिसे सुनकर बगल में बैठे अनिल कपूर रिएक्ट करते हुए कहते हैं, "वह मेरा भतीजा है ..." प्रोमो के अंत में, वरुण और अनिल एक डांसिंग फेस-ऑफ करते हुए दिखाई देते हैं, जिसमें अनिल थक जाते हैं और कहते हैं, "डांस करके थक गया यार।"