Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koffee With Karan 7: रणवीर सिंह से टाइगर श्रॉफ को है भयंकर जलन, इस खास वजह से हर बार 'गली बॉय' से चिढ़ जाते हैं एक्टर

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 01:16 PM (IST)

    Tiger Shroff says he envies Ranveer singh कॉफी विद करण सीजन 7 के नए एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है। जिसमें एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट नजर आ रेह हैं। इस बीच एक्टर ने बताया कि उन्हें रणवीर सिंह से जलन है।

    Hero Image
    Tiger Shroff says he envies Ranveer singh, Instgram

    नई दिल्ली, जेएनएन। करण जौहर का सेलिब्रिटी गॉसिप शो कॉफी विद करण सीजन 7 अपने हर नए एपिसोड के साथ चर्चा का विषय बन जाता है। अब सोमवार को शो के अगले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट नजर आ रहे हैं। शो में करण जौहर ने दोनों के साथ खूब मस्ती की और कई कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करने वाले सवाल भी पूछे, जिनके कृति और टाइगर ने बड़े मजेदार जवाब दिए हैं। जहां कृति ने अपने पहले ऑडिशन के बारे बताया तो वहीं टाइगर ने फिल्म इंडस्ट्री के पॉप्युलर एक्टर रणवीर सिंह के लिए अपनी जलन का खुलासा किया, जिसे सुन करण जौहर के भी कान खड़े हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति सेनन ने करण की इस फिल्म के लिए दिया था पहला ऑडिशन

    करण जौहर शो को स्टार्ट करते हुए अपने मेहमानों को इंट्रोड्यूस करते हैं और बताते हैं कि इस बार उनके शो में हीरोपंती के एक्टर्स कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ आए हैं। प्रोमो में करण, कृति से पूछते हुए दिखते हैं कि क्या हीरोपंती से पहले उन्होंने किसी फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और क्या रिजेक्ट हुई थीं? इस पर कृति ने जवाब दिया कि उनका पहला ऑडिशन फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर के पहले पार्ट के लिए था, जिसे सुन करण की बोलती बंद हो जाती है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर कई बार करण पर नेपोटिज्म के इल्जाम लगे चुके हैं क्योंकि इस फिल्म से उन्होंने स्टार किड्स वरुण धवन और आलिया भट्ट को लॉन्च किया था। 

    टाइगर श्रॉफ को रणवीर सिंह से है भयंकर जलन

    शो में करण जौहर ने टाइगर से पूछा कि ऐसी क्या चीज है जिसके वजह से वे रणवीर सिंह से जलते हैं? इस पर टाइगर ने तुरंत जवाब दिया कि वे उनकी पत्नी दीपिका पादूकोण की वजह से रणवीर सिंह से जलते हैं। इस पर करण पूछते हैं दीपिका की वजह से क्यों? जिसके जवाब में टाइगर बात को संभालते हुए कहते हैं, क्योंकि वे काफी टैलेंटेड और सुन्दर हैं। जिसे सुन करण मेजदार रिएक्शन देते हैं और हंसने लग जात हैं। यहां देखें कृति और टाइगर का वीडियो, 

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल के अंत में रिलीज होने वाली फिल्म गणपत पार्ट वन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो अभिनेत्री कृति सेनन के साथ जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म गणपत पार्ट वन इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास छोटे मिया बड़े मिया 2 भी है।