इस सुपरस्टार ने ठुकराया था Sridevi से शादी का प्रस्ताव, कहा था- 'इतना परेशान कर देंगे कि मुझे उन्हें...'
बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार थीं। यूं तो उनके पास शादी के प्रस्ताव की कमी नहीं थी, लेकिन उनकी मां चाहती थीं कि वह एक सुपरस्टार के साथ शादी रचाए। जानिए वह अभिनेता कौन थे और क्यों उन्हें एक्ट्रेस से शादी का प्रस्ताव ठुकराया।

इस एक्टर ने रिजेक्ट किया था श्रीदेवी की शादी का प्रस्ताव। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार कही जाने वालीं श्रीदेवी (Sridevi) पर्दे पर अपनी अदाकारी और खूबसूरती से हर किसी का दिल चुरा लेती थीं। सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि स्टार्स भी उनकी खूबसूरती पर फिदा रहते थे। भले ही उन्होंने प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) से शादी रचाई, लेकिन उनकी मां चाहती थीं कि वह एक सुपरस्टार से शादी रचाए।
जी हां, श्रीदेवी की मां ने उनके लिए एक सुपरस्टार दूल्हा चुना था। यहां तक कि उन्होंने बेटी श्रीदेवी के लिए एक्टर के सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा था, लेकिन एक्टर ने साफ-साफ मना कर दिया था और इसकी वजह भी बताई थी।
यह अभिनेता, श्रीदेवी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके थे और उनकी केमिस्ट्री भी ऑन-स्क्रीन काफी पसंद की जाती थी। यहां तक कि श्रीदेवी की मां को भी उनकी जोड़ी काफी पसंद थी और वह चाहती थीं कि रियल लाइफ में दोनों एक हो जाएं।
Photo Credit - X
ऑन-स्क्रीन हिट थी श्रीदेवी-कमल की जोड़ी
यह अभिनेता हैं कमल हासन जिन्होंने श्रीदेवी के साथ सुपरहिट मूवी सदमा (Sadma Movie) में साथ काम किया था। साल 2018 में श्रीदेवी के निधन के बाद खुद सुपरस्टार ने इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने एक्ट्रेस के निधन क बाद एक नोट लिखा था जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी क्लोज फ्रेंड बताया था और उनकी मां के बारे में जिक्र किया था जिन्होंने उन्हें दामाद बनाने का प्रस्ताव रखा था।
यह भी पढ़ें- श्रीदेवी के लिए दीवाना था ये डायरेक्टर, बॉयज हॉस्टल में बनवा डाला था 'श्रीदेवी रूम'
Photo Credit - X
कमल हासन ने कहा था, "मैं और उनकी मां अक्सर श्रीदेवी की शादी के ऑप्शन पर बात करते थे और वह मुझसे मजाक में कहती थीं कि शायद मुझे उनकी बेटी से शादी कर लेनी चाहिए। मैं हंसता था और जवाब देता था कि अगर ऐसा हुआ तो मैं और श्रीदेवी एक-दूसरे को इतना परेशान कर देंगे कि मुझे उन्हें अगले ही दिन उनके घर वापस भेजना पड़ेगा।"
श्रीदेवी-कमल हासन के डेटिंग रूमर्स
श्रीदेवी जब सिर्फ 13 साल की थीं, जब उन्होंने पहली बार कमल हासन के साथ तमिल मूवी मूंद्रु मुडिचु (Moondru Mudichu) में काम किया था। वह फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे। यहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी। यही नहीं, फिल्मी गलियारों में उनकी डेटिंग की भी खूब अफवाह उड़ी। मगर हमेशा कमल ने इसे खारिज किया। कमल का कहना था कि दोनों एक-दूसरे की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। श्रीदेवी उन्हें सर बुलाती थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।