Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sridevi Death Anniversary: जब बोनी कपूर की बातें सुन मंच पर ही शर्म से लाल हो गईं थी श्रीदेवी, देखें VIDEO

    Sridevi Death Anniversary श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी के दिन बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सबके सामने बोनी कपूर अपनी लव स्टोरी सुना रहे हैं और सामने बैठीं श्रीदेवी मंद-मंद मुस्कुरा रही हैं।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 24 Feb 2023 10:52 AM (IST)
    Hero Image
    Sridevi Death Anniversary, Sridevi boney kapoor, Sridevi Love Story,

    नई दिल्ली, जेएनएन।Sridevi Death Anniversary: हिंदी फिल्मों की सबसे खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी आज के दिन, 24 फरवरी को साल 2018 में इस दुनिया को अलविदा कह चली गईं थीं। पीछे छोड़ गईं एक शून्य जिसमें उनके फैंस और परिवार अब तक अपनी परछाई तलाश रहे हैं। पति बोनी कपूर ने पुण्यतिथि पर श्रीदेवी के साथ एक प्यारी से तस्वीर शेयर की है और एक वीडियो भी, जिसमें उनकी पहली तस्वीर से लेकर आखिरी याद तक, वह सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात कह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज है श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी

    हाल ही में इंडिया टुडे वुमन समिट की एक क्लिप में श्रीदेवी को दिल खोलकर मुस्कुराते हुए दिखाया गया। इस दौरान बोनी कपूर ऑडियंस में बैठे उनकी तारीफ कर रहे थे। उन्होंने श्रीदेवी और अपनी पहली मुलाकात से लेकर शादी तक के बारे में खुलकर बात की। बोनी कपूर ने बताया, 'यह पहली बार हुआ जब मैंने उन्हें स्क्रीन पर देखा, यह शायद 70 के दशक के अंत में हुआ था, जब मैंने उनकी एक तमिल फिल्म देखी। मैंने खुद से कहा कि यह वह है जिसे मैं अपनी फिल्म में लेना चाहता हूं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Boney.kapoor (@boney.kapoor)

    बोनी कपूर ने सबके सामने सुनाई थी लव स्टोरी

    वह उनके अपोजिट ऋषि कपूर को एक फिल्म ऑफर करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी। बोनी ने शेयर किया, 'मैं उसके सेट पर गया, उससे मिला। जब मैं उससे मिला, तो यह लगभग एक सपने के सच होने जैसा था। आप जानते हैं, वह काफी इंट्रोवर्ट हैं और लोगों से जल्दी बात नहीं कर पाती, मैं एक अजनबी था। उस समय उन्होंने टूटी-फूटी हिंदी और टूटी-फूटी अंग्रेजी में जो कुछ शब्द कहे थे, वे मुझे छू गए और मुझे उन्हें और जानने की इच्छा होने लग गई।'

    शर्म से लाल हो गईं थी श्रीदेवी

    बाद में, उन्होंने आखिरकार मिस्टर इंडिया में साथ काम किया। फिल्म उनकी प्रेम कहानी का एक बड़ा हिस्सा थी। बोनी एक बार फिर अभिनेत्री की मां से मिलने के लिए चेन्नई गए थे। उन्होंने बताया "श्री महिलाओं में सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं। मुझे पता था कि वो लगभग 8-8.5 लाख रुपये में एक फिल्म के चार्ज करती है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Boney.kapoor (@boney.kapoor)

    फैंस को आज भी याद है वो मुस्कान

    बोनी ने आगे बताया, 'उनकी मां को इम्प्रेस करने का मेरा पास यहीं मौका था। मैंने कहा 'नहीं, मैं 11 लाख रुपये दूंगा।' उन्होंने सोचा कि मैं बॉम्बे का एक पागल निर्माता हूं जो जितना मांगता है उससे अधिक दे रहा है! खैर, इस तरह मैं उसकी मां के करीब आ गया'। इसके आगे बोनी कपूर ने जो कहा उसे सुनकर श्रीदेवी शर्म से लाल हो गई। उन्होंने बताया कि इससे बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह आदमी बहुत जिद्दी है और ईमानदार भी, मेरे पीछे ऐसे ही नहीं पड़ा हुआ है।' 

    ये भी पढ़ें

    Selfiee Twitter Review: 'सेल्फी' को दर्शकों ने बताया टाइमपास, अक्षय कुमार की ओवर एक्टिंग त्रस्त दिखे लोग

    जावेद अख्तर की तारीफ कर बुरे फंसे पाकिस्तानी एक्टर अली जफर, अपनी फजीहत होती देख बोले- 'अपने मुल्क के खिलाफ...'