Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ सुपरस्टार Ravi Teja के पिता का निधन, 90 की उम्र में ली आखिरी सांस

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:49 AM (IST)

    दिग्गज तेलुगु एक्टर रवि तेजा अपने पिता भूपतिराजू राजगोपाल राजू का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में हैदराबाद स्थित उनके घर पर आखिरी सांस ली. राजगोपाल राजू रिटायर्ड सरकारी फार्मासिस्ट थे. खबर है कि रवि तेजा ने इस कठिन समय में अपने परिवार के साथ रहने के लिए मास जथारा पर अपना काम रोक दिया है.

    Hero Image
    साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के पिता का निधन, 90 की उम्र में ली आखिरी सांस/ Photo Credit: Social Media

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री अभी भी दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन से सदमे में है. इसी बीच एक और शोक की लहर दौड़ गई जब खबर आई है कि लोकप्रिय फिल्म अभिनेता रवि तेजा ने अपने पिता राजगोपाल राजू को खो दिया है, जिनका 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने मंगलवार रात (15 जुलाई) को रवि तेजा के आवास पर अंतिम सांस ली.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब होगा अंतिम संस्कार

    रवि तेजा के पिता का अंतिम संस्कार आज दोपहर, 16 जुलाई को होगा. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दोस्त, परिवार के सदस्य सुबह से ही अभिनेता के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने और परिवार को संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं.

    यह भी पढ़ें- Mahesh Babu को भी हिंदी सिनेमा में लाकर मानेंगे SS Rajamouli? नए साल में फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

    आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में जन्मे राजगोपाल राजू एक फार्मासिस्ट थे और अपनी नौकरी के सिलसिले में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ नॉर्थ इंडिया में बिताई. इसलिए, फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले रवि तेजा जयपुर, दिल्ली और मुंबई सहित कई शहरों में रहे.

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    शोक में डूबी साउथ इंडस्ट्री

    राजगोपाल राजू के निधन की खबर के साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. मेगास्टार चिरंजीवी ने एक इमोशनल मैसेज देते हुए शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘मुझे अपने भाई रवि तेजा के पिता, राजगोपाल राजू के निधन का गहरा दुख है. मैं उनसे आखिरी बार वाल्टेयर वीरय्या के सेट पर मिला था. इस कठिन समय में रवि तेजा और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे’.

    अपने बेटे के स्टारडम के बावजूद, राजगोपाल राजू ने शांत इमेज बनाए रखी. बताया जाता है कि वे एक रिटायर्ड फार्मासिस्ट थे. वे अपनी पत्नी राज्य लक्ष्मी के साथ हैदराबाद में एक सादा जीवन जीते थे. यह कपल लाइमलाइट से दूर रहा लेकिन अपने बेटे के लिए हमेशा एक पावरफुल सपोर्टर बनकर रहे.

    राजगोपाल तीन बेटों के पिता थे. सबसे बड़े बेटे रवि तेजा ने तेलुगु सिनेमा में अच्छा मुकाम हासिल किया. उनके दूसरे बेटे, भरत की 2017 में एक कार दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई, जबकि उनके तीसरे बेटे, रघु भी एक एक्टर हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.

    रवि तेजा ने रोकी फिल्म की शूटिंग

    रवि तेजा के पिता का निधन परिवार के लिए और भी ज्यादा दर्दनाक है क्योंकि इससे रवि तेजा के छोटे भाई, भरत राजू, की कुछ साल पहले एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. अब, पिता के निधन से परिवार एक बार फिर शोक में डूबा हुआ है. इसी बीच रवि तेजा अपनी फिल्म 'मास जथारा' की शूटिंगके साथ ही अन्य प्रोफेशनल काम भी रोक दिए हैं.

    यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंट Kiara Advani की खातिर KGF 2 स्टार यश ने लिया बड़ा फैसला? टॉक्सिक एक्टर की ये बात छू लेगी दिल