प्रेग्नेंट Kiara Advani की खातिर KGF 2 स्टार यश ने लिया बड़ा फैसला? टॉक्सिक एक्टर की ये बात छू लेगी दिल
राम चरण के बाद अब कियारा आडवाणी की जोड़ी जल्द ही कन्नड़ के रॉकिंग स्टार यश के साथ बनने वाली है। ये दोनों फिल्म टॉक्सिक (Toxic) में साथ काम कर रहे हैं। कियारा आडवाणी को अपनी प्रेग्नेंसी के समय में किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसकी वजह से यश ने कुछ ऐसा किया जिसने सबका दिल जीत लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कियारा आडवाणी इस वक्त अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने 28 फरवरी पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिलकर खास अंदाज में जल्द मां बनने की घोषणा की थी। कांस फिल्म फेस्टिवल में इस साल डेब्यू करने वालीं कियारा आडवाणी को अपनी प्रेग्नेंसी के कारण कई फिल्मों को छोड़ना पड़ा।
राम चरण के साथ 'गेम चेंजर' में दिखीं कियारा आडवाणी अब जल्द ही एक और नई फिल्म में नजर आने वाली हैं। वह केजीएफ 2 स्टार यश के साथ मूवी टॉक्सिक में काम कर रही हैं। जो अगले साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की अभी भी काफी शूटिंग बाकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो जब यश को कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला, तो उन्होंने टॉक्सिक को लेकर एक ऐसा फैसला लिया जिसकी वजह से मेकर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी के लिए यश ने किए बदलाव
123 तेलुगु की एक खबर के मुताबिक, यश और कियारा आडवाणी स्टारर 'टॉक्सिक' की शूटिंग पहले बेंगलुरु में चल रही थी, लेकिन जैसे ही अभिनेता को एक्ट्रेस की प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिली उन्होंने अपनी फिल्म के डायरेक्टर गीतू मोहनदास और प्रोड्यूसर से वेंकट.के. नारायण से ये गुजारिश की कि वह फिल्म का सेट मुंबई में शिफ्ट कर दे, ताकि एक्ट्रेस ट्रेवल करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें: Yash ने शुरू की 'रामायण' की शूटिंग, सेट से पहली तस्वीर आई सामने; Guy Norris सिखा रहे एक्शन सीक्वेंस
Photo Credit- Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश भी अपनी को-स्टार कियारा आडवाणी की खातिर मेकर्स के साथ पूरी तरह से कॉपरेट कर रहे हैं, ताकि टॉक्सिक का सेट बेंगलुरु से मुंबई शिफ्ट करने में उन्हें किसी तरह के फाइनेंशियल इशू न झेलने पड़े।
थिएटर में कब रिलीज होगी यश की फिल्म टॉक्सिक?
यश और कियारा आडवाणी स्टारर टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 19 मार्च 2026 को थिएटर में रिलीज होगी। खास बात ये है कि जब 'टॉक्सिक' थिएटर में आ रही है, उस समय ईद वीकेंड के अलावा उगाड़ी और गुड़ी पाड़वा जैसे फेस्टिवल है, जिससे लंबे वीकेंड का फायदा फिल्म को मिल सकता है।
Photo Credit- Imdb
टॉक्सिक एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसमें कियारा-यश के अलावा हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और अक्षय ओबेरॉय अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म हिंदी के अलावा कन्नड़, इंग्लिश के साथ छह भाषाओं में रिलीज होगी। कुछ महीने पहले ही फिल्म का पोस्टर सामने आया था, जिसमें हैट लगाए और मुंह में सिगार पकड़े यश काफी हैंडसम लग रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।