Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yash ने शुरू की 'रामायण' की शूटिंग, सेट से पहली तस्वीर आई सामने; Guy Norris सिखा रहे एक्शन सीक्वेंस

    Updated: Thu, 29 May 2025 06:48 PM (IST)

    नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण मोस्ट अवेटड फिल्म में से एक बन गई है। जबसे इसकी अनाउंसमेंट हुई है फैंस पलके बिछाए बैठे हैं। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। रणबीर और साई पल्लवी की सेट से कुछ फोटोज वायरल हुई थीं। अब रावण के किरदार में नजर आने यश ने भी शूटिंग शुरू कर दी है।

    Hero Image
    नितेश तिवारी की रामायण के सेट पर गाय नॉरिस के साथ यश (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। केजीएफ फ्रैंचाइज के मशहूर अभिनेता और निर्माता यश ने नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग शुरू कर दी है। स्टंट निर्देशक गाय नोरिस, जो 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' और 'द सुसाइड स्क्वाड' जैसी हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं इस समय इंडिया में हैं। कोरियोग्राफर इस समय यश के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स कोरियोग्राफ कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड के स्टंट डायरेक्टर सिखाएंगे स्टंट

    इस मूवी में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे जबकि साईं पल्लवी माता सीता बनी नजर आएंगी। इस मैग्नम ओपस को प्रोड्यूस कर रहे हैं जाने माने प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा जो ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 भी बना चुके हैं। यश मूवी में रावण के किरदार में नजर आएंगे। हॉलीवुड के दिग्गज स्टंट डायरेक्टर गाइ नॉरिस के साथ उनकी फोटोज सामने आई हैं।

    (फोटो- Prime Focus Studios/Monster Mind Creations)

    यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की Ramayana में मंदोदरी बनेंगी साउथ की ये खूबसूरत हसीना, 'रावण' के साथ शूटिंग भी कर दी है शुरू

    कौन हैं गाय नॉरिस?

    टगाय नॉरिस एक जाने माने स्टंट डायरेक्टर हैं जिन्होंने मुख्य रूप से हॉलीवुड में काम किया है। 'मैड मैक्स' फ्रैंचाइज़ और 'द सुसाइड स्क्वाड' (2021) के अलावा, उन्होंने 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'घोस्ट इन द शेल' और 'ट्रिपल फ्रंटियर' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अमेरिका में कई फिल्मों और टीवी शो का निर्देशन भी किया है।

    फिल्म मेकिंग की कहानी जाएगी बदल?

    नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और प्राइम फोकस स्टूडियो के तहत नमित मल्होत्रा ​​द्वारा निर्मित, इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। उम्मीद है कि यह भारतीय सिनेमा में नए मानक स्थापित करेगी। रावण की भूमिका निभाने वाले यश अपने बैनर मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत इस प्रोजेक्ट के सह-निर्माता भी हैं। ये मूवी फिल्म मेकिंग का पैमाना बदल सकती है। इसमें वर्ल्ड क्लास VFX, भव्य सेट्स और एक दमदार स्टारकास्ट को शामिल किया गया है जो इस ऐतिहासिक कहानी को जिंदा करती है।

    कौन निभाएगा क्या किरदार?

    फिल्म में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर, सीता की भूमिका में साई पल्लवी, लक्ष्मण की भूमिका में रवि दुबे, कैकेयी की भूमिका में लारा दत्ता, मंदोदरी की भूमिका में काजल अग्रवाल और हनुमान की भूमिका में सनी देओल नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: 28 साल पहले Ramayana का भगवान राम बना था साउथ का ये सुपरस्टार, फिल्म को मिला था नेशनल अवॉर्ड