Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ एक्ट्रेस Jyotika ने पति के साथ किए मां कामाख्या देवी के दर्शन, आने वाली फिल्म के लिए मांगा आशीर्वाद

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 04:57 PM (IST)

    ज्योतिका ने हिंदी और साउथ दोनों ही भाषाओं की फिल्मों में एक्टिंग की है। हाल ही में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज डिब्बा कार्टेल में वह नजर आईं। ज्योतिका ने डब्बा कार्टेल में वरुणा का किरदार निभाया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान में भी काम किया। हाल ही में अभिनेत्री मां कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंचीं।

    Hero Image
    ज्योतिका ने किए माता के दर्शन (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका एक जानी मानी एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने कुछ तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। 28 साल की उम्र में उन्होंने अभिनेता सूर्या से शादी की और अपना परिवार घर बसा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ स्टार सूर्या से की है शादी

    दोनों सूर्या और ज्योतिका की कर्नाटक में बड़ी फैन फॉलोविंग है। हालांकि शादी के बाद भी एक्ट्रेस ने फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ा। उन्होंने एक लंबा गैप जरूर लिया लेकिन फिर वापसी की। एक इंटरव्यू में ज्योतिका ने बताया कि सूर्या ही वो पहले इंसान थे जो चाहते थे कि मैं जल्द से जल्द वापसी करूं।

    यह भी पढ़ें:  भगवान राम को मानते तो दो शादी क्यों की? Kamal Haasan ने 2 मैरिज पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'दशरथ को फॉलो...'

    शादी के बाद लिया 8 साल का गैप

    JFW को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अभिनेत्री इस गैप के बारे में बात की और इसे पूर्ण रूप से अपना फैसला बताया। अभिनेत्री ने कहा कि ये धारणा बिल्कुल गलत है कि उन्होंने पारिवारिक दबाव के कारण अभिनय छोड़ दिया था। आम धारणा के विपरीत, ज्योतिका ने बताया कि विवाह बंधन में बंधने के बाद फिल्मों से दूर जाने का फैसला पूरी तरह से उनका अपना था। वह अपने पारिवारिक जीवन पर ध्यान केंद्रित करना चाहती थी और इसलिए उन्होंने ये विकल्प चुना।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jyotika (@jyotika)

    ज्योतिका ने किए कामाख्या देवी के दर्शन

    एक्ट्रेस ने हाल ही में मां कामाख्या देवी के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ पति सूर्या भी मौजूद रहे। फोटोज पोस्ट करते हुए ज्योतिका ने लिखा- 'शुभ नव वर्ष के दौरान कोल्हापुर महालक्ष्मी और कामाख्या के पवित्र शक्तिपीठों के दर्शन कर धन्य हो गई! अपनी अगली फिल्म शुरू कर रही हूं... मैं हमेशा आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए आपका धन्यवाद करता हूं'

    कई बॉलीवुड फिल्मों में कर चुकी हैं काम

    वैसे तो ज्योतिका साउथ फिल्मों की हिरोइन हैं लेकिन उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 1998 में फिल्म "डोली सजा के रखना" से बॉलीवुड में भी शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्हें साल 2024 में फिल्म अजय देवगन की फिल्म "शैतान" से फिर हिंदी सिनेमा में वापसी की। हाल ही में वो ओटीटी वेब सीरीज डब्बा कार्टेल में शबाना आजमी के साथ नजर आई थीं।

    यह भी पढ़ें: Pooja Hegde से डायरेक्टर की पहली मुलाकात पर खास डिमांड, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप