Sooraj Pancholi: सूरज पंचोली ने किए गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन, सामने आई ये तस्वीर
बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली ने 2015 में फिल्म हीरो से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिया खान केस में नाम सामने आने के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को टेकऑफ किया था। इसके बाद उन्होंने टाइम टू डांस सैटेलाइट शंकर जैसी और भी फिल्मों में काम किया।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में इन दिनों मंदिर जाने का अचानक से चलन हो उठा है। कोई फिल्म के प्रमोशन के लिए मंदिर में दर्शन कर रहा है, तो कोई शूटिंग से समय निकालकर भगवान के दर्शन करने जा रहा है। इस बीच सूरज पंचोली को लेकर खबर आई है कि उन्होंने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन किया।
सूरज पंचोली ने किए दर्शन
हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उत्तराखंड में बागेश्वर मंदिर और जागेश्वर मंदिर में दर्शन किया। वह वहां किसी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे, जहां से समय निकालकर उन्होंने भगवान के दर्शन किए।
उधर, बीते दिनों में प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के भी अलग-अलग मंदिर में दर्शन करने की खबरों ने तूल पकड़ा। इस बीच खबर आई है कि सूरज पंचोली ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए। यहां उन्होंने ध्वजा पूजन किया।
जिया खान केस में आया था नाम
बता दें कि सूरज पंचोली का नाम जिया खान डेथ केस में आया था। एक्ट्रेस की 3 जून, 2013 को डेथ हो गई थी। उनकी मौत के दौरान पुलिस को जिया के घर से छह पन्ने का सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने सूरज पंचोली पर कई आरोप लगाए थे।
वहीं, जिया की मां रबिया ने सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। करीब 10 बाद इस केस में फैसला सुनाया गया। अप्रैल 2023 में सीबीआई कोर्ट ने सूरज को बरी कर दिया। केस में बरी होने के बाद सूरज ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किया था। उन्होंने उन्हें सपोर्ट करने वाले फैंस का भी शुक्रिया किया था।
सूरज पंचोली वर्कफ्रंट
सूरज पंचोली के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनका नाम 'हवा सिंह' नाम की फिल्म के लिए चर्चा में है। इससे पहले उन्होंने 'सैटेलाइट शंकर' और 'टाइम टू डांस' जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा सूरज के बिग बॉस ओटीटी 2 में भी शामिल होने की चर्चा तेज है। हालांकि, इस बात पर ऑफिशियल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।