Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Adipurush: 'जय श्री राम' सुनते ही झूम उठे तिरुपति के लोग, कृति सेनन ने दिया प्रभास का साथ, वायरल हुआ ये वीडियो

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 04:16 PM (IST)

    Adipurush Jai Shree Ram Song रामायण की कहानी को आधुनिक तरीके से दिखाती फिल्म आदिपुरुष कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म की टीम तिरुपति पहुंची जहां मूवी का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था। प्रभास और कृति को अपने बीच देख लोग गदगद हो गए।

    Hero Image
    Adipurush Jai Shree Ram Song- Photo Credit: Mid Day and Prabhas Empire Twitter Page

    नई दिल्ली, जेएनएन। धर्म और न्याय का पाठ पढ़ाती फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को रिलीज होने में नौ दिनों का वक्त बचा है। फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए प्रभास और कृति सेनन लगातार प्रमोशन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में आदिपुरुष फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया। वहीं, तिरुपति के श्रीवेंकटेश यूनिवर्सिटी स्टेडियम में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया, जिसमें निर्देशक ओम राउत सहित पूरी प्रभास और कृति भी पहुंचे।

    प्री-रिलीज इवेंट में प्रभास और कृति

    इस इवेंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि म्यूजिक कंपोजर्स अजय और अतुल ने लाइव परफॉर्मेंस में 'जय श्री राम' (Adipurush Jai Shree Ram Song) गाना गाया। इस सॉन्ग को उन्होंने जैसे ही गाना शुरू किया, वहां मौजूद भीड़ ने भी उनके साथ गाना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रभास और ओम राउत को व्हाइट कुर्ते-पयजामे में देखा गया। जबकि, कृति ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी।

    तिरुपति में हुआ जोरदार स्वागत

    यह पूरा इवेंट काफी धमाकेदार और फन लविंग रहा। जैसे ही 'जय श्री राम' गाना शुरू हुआ, वहां मौजूद भीड़ के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली। कहा जा सकता है कि तिरुपति के लोगों ने प्रभास, कृति और पूरी टीम का तिरुपति में जोरदार स्वागत किया।

    बालाजी मंदिर में प्रभास-कृति ने किए दर्शन

    गौरतलब है कि प्री-रिलीज इवेंट से पहले प्रभास ने बालाजी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनकी कई तस्वीरें सामने आईं। प्रभास को रेड कलर की शॉल पहने मंदिर में दर्शन करते देखा जा सकता है। प्रभास के बाद कृति और ओम राउत ने भी तिरुपति में दर्शन किए।

    प्रभास-कृति की मच अवेटेड 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में कृति सेनन, जानकी (माता सीता), प्रभास, राघव (भगवान राम), सैफ अली खान, लंकेश (रावण) और देवदत्त नागे, भगवान हनुमान के रोल में नजर आएंगे। 'आदिपुरुष' को 4300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू भाषा में भी रिलीज की जाएगी।