Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush की ट्रोलिंग के बीच ओम राउत ने भरोसा रखने के लिए फैंस से की अपील, कहा- 'आप हमारे कर्ता-धर्ता हैं'

    On Adipurush Om Raut says Prabhas- Saif Ali Khan starrer will not disappoint anyone in theaters प्रभास स्टारर आदिपुरुष की ट्रोलिगं के बीच अब फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने दर्शकों से एक खास अपील की है और फिल्म पर भरोसा करने के लिए कहा है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Mon, 10 Oct 2022 06:22 PM (IST)
    Hero Image
    On Adipurush Om Raut says Prabhas- Saif Ali Khan starrer will not disappoint anyone, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। On Adipurush Om Raut says Prabhas- Saif Ali Khan starrer will not disappoint anyone in theaters: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष अपने टीजर रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के वीएफएक्स और कैरेक्टर्स लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर बने हुए हैं। इसके अलावा आदिपुरुष को लीगल एक्शन भी देखना पड़ रहा है क्योंकि धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए आदिपुरुष के खिलाफ कोर्ट में कुछ याचिकाएं भी दायर की जा चुकी हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज पर भी अब काले बादल मंडराने लगे हैं। आदिपुरुष को लेकर इन सब बखेड़ों के बीच अब फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत का नया बयान सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Adipurush पर रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'हम किसी को कुछ बनाने से रोक नहीं सकते'

    ओम राउत ने अपनी फिल्म को लेकर लोगों से एक खास अपील की है। उन्होंने फैंस को अपना कर्ता-धर्ता बताते हुए खुद पर यकीन करना का अनुरोध किया है। ओम राउत ने दर्शकों को भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि सिनेमाघरों में फिल्म देखने के बाद उन्हें किसी तरह की निराशा नहीं होगी। न्यूज 18 से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम पर भरोसा रखें। हमारे लिए हमारे दर्शक ही सब कुछ हैं। हमारे बड़े-बुजुर्ग जो भी बातें हमें बता रहे हैं हम उस पर ध्यान दे रहे हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी तो हम किसी को निराश नहीं करेंगे। हम पर विश्वास करें, हम अपना वादा जरूर पूरा करेंगे।"

    फीडबैक से बात करते हुए ओम राउत ने कहा था, "मने अभी सिर्फ 95 सेकेंड का टीजर देखा है। मैं यह फिर से कहता हूं कि हम आप सभी की बातों पर ध्यान दे रहे हैं। मैं गारंटी देता हूं कि कोई भी निराश नहीं होगा। यह हमारे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह हमारी भक्ति, श्रद्धा और हम जिस चीज के लिए खड़े हैं, उसे दर्शाता है।" बता दें कि तान्हाजी जैसी फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं, जिसमें अजय देवगन ने मुख्य किरदार निभाया था और फिल्म में भारी भरकम ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया था।

    यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- Adipurush: 'आदिपुरुष' के 'रावण' के बाद अब 'हनुमान' हुए ट्रोल, लोग बोले- 'कौन-सा हिंदू बिना मूंछ रखता है दाढ़ी'