'केवल एक तरफ से...' 5 साल बाद शादी टूटी तो टूट गईं Sonyaa Ayodhya, डिवोर्स पर पहली बार बोलीं एक्ट्रेस
कसौटी जिंदगी की 2 में काम कर चुकी मशहूर एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या ने साल 2019 में हर्ष समोरे से शादी की थी। शादी कुछ साल तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन फिर इसमें मुश्किलें आने लगीं। एक्ट्रेस कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अजीब सी पोस्ट कर रही थीं। इसके अलावा दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोन्या अयोध्या एक जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं जो पिछले कुछ हफ्तों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। कसौटी जिंदगी की 2, शक्ति: अस्तित्व के एहसास की और नजर जैसे शोज में उन्हें अपनी लोकप्रिय भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
क्यों लेना पड़ा तलाक?
हालांकि एक्ट्रेस की प्राइवेट लाइफ एक बुरे दौर से गुजर रही है। उन्होंने अपने पूर्व पति हर्ष समोरे से अलग होने का फैसला लिया है। महीनों की अटकलों और सोशल मीडिया पर रहस्यमयी पोस्ट के बाद, उन्होंने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और तलाक लेने की पुष्टि की है। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में सोन्या ने इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्हें वह मुलाकात आज भी याद है।
यह भी पढे़ें: Battleground Winner: बैटलग्राउंड सीजन 1 को मिल गया विनर, दिल्ली की धाकड़ छोरी बनी चैंपियन
साल 2019 में की थी शादी
सोन्या अयोध्या ने दिसंबर 2019 में जयपुर में एक भव्य समारोह में हर्ष समोरे से शादी की थी। अभिनेत्री के कई सारे दोस्त इस शादी में शामिल हुए और उनके फैंस खुश थे कि आखिरकार एक्ट्रेस को अपने जीवन में प्यार मिल गया। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अप्रैल 2025 में सोन्या अयोध्या ने हर्ष से तलाक ले लिया। वह अपने वैवाहिक संबंधों के बारे में खबरों पर लंबे समय तक चुप रहीं, लेकिन हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस खबर की पुष्टि की।
आगे बढ़ने पर फोकस कर रही हूं - सोन्या
ईटाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि तलाक से उनकी मानसिक स्थिति पर कितना बुरा असर पड़ा है। एक्ट्रेस बोली- 'तलाक बहुत दर्दनाक होता है। ये दिल तोड़ने वाला है। मैंने कभी नहीं सोचा था ये मेरे साथ होगा। मैंने लड़ाई-झगड़ों के ऊपर शांति को चुना। मैं अब इसमें अपनी एनर्जी और टाइम नहीं देना चाहती। मैं अब ठीक होने, चीजें सीखने और जिंदगी में आगे बढ़ने पर फोकस कर रही हूं।'
एक ही इंसान सबकुछ कर रहा था - सोन्या
वहीं जब उनसे तलाक की वजह पूछी गई तो सोन्या ने कहा कि एक शादी को चलाने के लिए दोनों तरफ से एफर्ट्स चाहिए होते हैं। ऐसा नहीं हो सकता कि शादी में सिर्फ एक इंसान ही सबकुछ कर रहा है। दूसरे को भी मेहनत करनी चाहिए। एक सही बैलेंस होना बहुत जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।