Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब बॉलीवुड में कोई हीरो नहीं...', Sajid Khan ने बॉलीवुड में लीड कलाकारों पर कसा तंज?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 11 May 2025 01:22 PM (IST)

    फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में हीरो और लीड कलाकार की तुलना अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना के काम से करते हुए बात की है। उनका मानना है कि आज के समय में कोई भी लीड रोल कर सकता है मगर हमारे पास अब हीरो नहीं है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    बॉलीवुड को लेकर क्या सोचते हैं साजिद खान (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sajid Khan On Bollywood: साजिद खान का बॉलीवुड पर बयान: मशहूर फिल्म निर्देशक साजिद खान, जिन्हें हे 'बेबी', 'हाउसफुल', और 'हिम्मतवाला' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब चैनल भारती टीवी पर नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड में हीरो की बदलती परिभाषा पर खुलकर बात की। साजिद ने कहा कि आज बॉलीवुड में सच्चे हीरो खत्म हो गए हैं, अब सिर्फ लीड एक्टर बचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘बॉलीवुड में हीरो की कमी’

    साजिद ने पुराने दौर के हीरो की तुलना आज के एक्टर्स से की। उन्होंने कहा, “पहले हीरो की लाइफस्टाइल और आकर्षण अनोखा होता था। आज के एक्टर सिर्फ लीड रोल करते हैं, लेकिन हीरो वाली बात गायब है। साउथ सिनेमा में आज भी हीरो का रुतबा बरकरार है। वहां हीरो की एंट्री दमदार होती है, और वे समाज के लिए गलत काम नहीं करते।इसलिए हम ‘सुपरहीरो’ कहते हैं, ‘सुपरलीड’ नहीं।”

    Photo Credit- X

    साजिद ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, और मिथुन चक्रवर्ती को सच्चे हीरो बताया, जो अपनी मौजूदगी से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाते थे, भले ही उन्होंने निगेटिव रोल क्यों न किए हों।

    ये भी पढ़ें- ‘IMF लोन की बधाई, हमें जरूरत...’, Gul Panag के लेटेस्ट पोस्ट में पाक के लिए गजब का तंज

    ‘आंखों में ऐक्शन, बॉडी में नहीं’

    भारती के सवाल पर कि आज के एक्टर जिम में मेहनत कर सिक्स पैक बनाते हैं, साजिद ने जवाब दिया, “पहले के हीरो को बॉडी की जरूरत नहीं थी। विनोद खन्ना या अमिताभ बच्चन की फिजीक साधारण थी, लेकिन उनकी आंखों में गुस्सा और इंटेंसिटी दिखती थी। असली ऐक्शन आंखों में होता था, जांघों में नहीं।” उन्होंने सलमान खान को बॉडी बिल्डिंग का ट्रेंड शुरू करने का श्रेय दिया, जिनके मैंने प्यार किया के सिक्स पैक ने सबको चौंकाया। लेकिन साजिद ने कहा कि सिक्स पैक अब आम हो गया है, जबकि हीरो की असली ताकत उसकी अभिनय की गहराई में है।

    Photo Credit- X

    साजिद ने रणबीर कपूर की एनिमल का जिक्र किया, जिसमें उनकी आंखों का गुस्सा किरदार को जीवंत बनाता है, भले ही बॉडी बनाई हो या नहीं। सनी देओल की गदर 2 के देसी एक्शन की भी तारीफ की, जो जिम की बजाय उनकी मेहनत और इंटेंसिटी से आता है।

    कौन हैं साजिद खान?

    साजिद खान, फराह खान के भाई और मशहूर डायरेक्टर, ने 2006 में डरना जरूरी है से शुरुआत की। उनकी हाउसफुल और हे बेबी हिट रहीं, लेकिन हिम्मतवाला और हमशकल्स फ्लॉप होने के बाद वे डायरेक्शन से दूर हो गए। हाल ही में वे बिग बॉस 16 में दिखे। साजिद का यह बयान बॉलीवुड में हीरो की परिभाषा पर नई बहस छेड़ सकता है।

    ये भी पढ़ें- 'तू ना थमेगा कभी', Amitabh Bachchan ने Operation Sindoor पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, इस शख्स को किया याद