Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बहू बेटे को आने नहीं देती...' बूढ़ी अकेली मां के लिए Sonu Sood ने की अपील, कहा - 'प्लीज ऐसा मत करो'

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 08:02 PM (IST)

    बीते दिनों सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में थे। ये फिल्म उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू भी थी। इसी बीच उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी सामने आया जिसकी वजह से उन्हें अदालत में पेश होना पड़ा। हालांकि एक्टर ने अपना सोशल वर्क लगातार जारी रखा है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भावुक होते नजर आए।

    Hero Image
    सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को उनके सोशल वर्क के लिए जाना जाता है। एक्टर के इस काम की वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। अब एक बार फिर सोनू अपने इस काम से फैंस का दिल जीतते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू सूद ने जीत लिया दिया

    अभिनेता सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसकी वजह से फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सोनू ने सड़क किनारे बेर बेचने वाली एक बुजुर्ग महिला कमलजीत के लिए जागरूकता बढ़ाने की दिल को छू लेने वाली अपील करके लोगों का दिल जीत लिया है।

    यह भी पढ़ें: Fateh On OTT: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर 'फतेह' करने आई सोनू सूद की फिल्म, 'एनिमल' से भी ज्यादा है खून-खराबा

    सड़क किनारे बेर बेचती हैं कमलजीत

    अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में फतेह अभिनेता ने कमलजीत की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की और उनके पारिवारिक हालात के बारे में एक गहरा निजी संदेश भी दिया। सोनू ने कमलजीत के स्टॉल का दौरा किया, जहां उन्होंने अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए अथक प्रयास कर रही कमलजीत की मेहनत पर भी प्रकाश डाला।

    वीडियो में अभिनेता ने कहा,"आज, हम कमलजीत के स्टॉल पर हैं, जहां वह बेर बेचती हैं। आप इसे कितने में बेच रहे हैं? सवा किलो 100 रुपये में और एक किलो भी इतने ही दाम में। वह बहुत मेहनत कर रही है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

    परिवार में अकेली हैं कमलजीत

    सोनू ने बताया कि कमलजीत ने अपना एक बेटा खो दिया है और दूसरे बेटे की पत्नी उसे अपनी मां से मिलने नहीं देती। इसके बाद 'दबंग' अभिनेता ने बहू से सीधे अपील की कि अगर वो ये वीडियो देख रही है तो अपने पति को उसकी मां से मिलने दे। सोनू ने कहा, "मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि आप एक बेटे को उसकी मां से मिलने दें। आपकी मां बेर बेच रही है और एक दिन अगर आपके साथ ऐसा कुछ हुआ, तो आपकी बहू आपके बेटे को आपसे मिलने नहीं देगी। हर बच्चे को अपने माता-पिता का साथ देना चाहिए। कृपया बच्चों को उनकी मां से दूर न रखें।"

    वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद को आखिरी बार फिल्म फतेह में देखा गया था। ये फिल्म उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू भी थी।

    यह भी पढ़ें: फिल्मों में हीरो बनने से पहले नागराज बनकर दिलों पर राज करते थे सोनू सूद, आज भी होता है इस बात का अफसोस