फिल्मों में हीरो बनने से पहले नागराज बनकर दिलों पर राज करते थे सोनू सूद, आज भी होता है इस बात का अफसोस
एक्टर Sonu Sood को आज के समय में रियल लाइफ हीरो कहा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्मी पर्दे पर कई बार विलेन का किरदार निभा चुके सोनू सूद एक बा ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) का नाम फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम लोगों के बीच भी दरियादिली के लिए जाना जाता है। अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन करने वाले ने एक्टर के लिए ऑडियंस को दिलों में खास जगह है। सिल्वर स्क्रीन पर उन्होंने हीरो से लेकर विलेन तक के कई शानदार किरदार निभाए हैं।
क्या आपको उनका कोई ऐसा रोल याद है जिसमें वो सुपरहीरो बने हो? शायद आप लोगों को न पता हो मगर अभिनेता ने फिल्मों में काम करने से पहले कई छोटे रोल किए थे। उन्होंने अपने शुरुआती दौर में नागराज (Nagraj) का रोल भी किया था। इसी रोल की शूटिंग का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद हरे रंग की कॉस्ट्यूम में नाग के रोल में परफॉर्म कर रहे हैं। रेयरपॉपकल्चर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था, 'एक समय जब सोनू सूद राज कॉमिक्स के एड के लिए नागराज के रूप में नजर आए थे। उन्होंने रील लाइफ सेवियर से रियल लाइफ सेवियर तक लंबा सफर तय किया है।'

Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- मजाक ने हर तरफ उड़वाई हंसी, Samay Raina के शो पर हुए विवाद के बाद लोगों के लिए बड़ा सबक
कपिल शर्मा शो में की थी किरदार पर बात
द कपिल शर्मा शो में सोनू सूद ने नागराज के रोल को लेकर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा था, 'वह पल बड़ा शर्मिंदगी से भरा था, जब मैंने अपना करियर दिल्ली में शुरू किया था। मुझे नागराज के तौर पर पहला रोल मिला था। मैं हरे रंग के कॉस्ट्यूम पहनकर शूटिंग के लिए दिल्ली गया था। 20 लोगों का छोटा सा क्रू था। मैं आग की सांस लेने वाला और उड़ने वाला नागराज था। बाद में कॉमिक बुक में मेरी तस्वीर भी छपी थी। मैं उस समय दिल्ली में मशहूर हो गया था।'
कॉमिक बुक देख शर्मिंदा हुए थे अभिनेता
सोनू सूद ने आगे कहा, 'मैंने एक बार लाजपत नगर मार्केट में अपनी फोटो छपी एक कॉमिक बुक देखी। वह देखकर मुझे बड़ा शर्मिंदा महसूस हुआ कि मैं तो वैसा बिल्कुल नहीं था। मेरी साली ने मुझे उसे याद के तौर पर खरीदने के लिए कहा, जब तुम स्टार बन जाओगे तो यह देखकर तुम्हें अच्छा लगेगा। मैंने उससे कहा कि मैं नहीं खरीदना चाहता। मैंने उस समय वह किताब नहीं खरीदी जिसका मुझे अफसोस है कि मेरे पास नागराज की कोई यादगार निशानी नहीं है।'
ये भी पढ़ें- 'कुछ रहस्य यूं ही नहीं खुलते', फिल्म के बाद थ्रिलर सीरीज से ओटीटी डेब्यू करेंगी Parineeti Chopra

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।