Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुछ रहस्य यूं ही नहीं खुलते', फिल्म के बाद थ्रिलर सीरीज से ओटीटी डेब्यू करेंगी Parineeti Chopra

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 25 Feb 2025 07:15 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आ रही है। अमर सिंह चमकीला के बाद अभिनेत्री ओटीटी पर एक थ्रिलर सीरीज के साथ फैंस को सरप्राइज देने वाली है। इस खबर की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने दी है। अगर आपको भी थ्रिलर शोज पसंद आते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।

    Hero Image
    बड़े पर्दे के बाद ओटीटी डेब्यू करेंगी परिणीति चोपड़ा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Parineeti Chopra OTT Debut: परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री को हाल ही में पति के साथ परिवार की एक शादी में स्पॉट किया गया था। अब खबरों को देखते हुए कहा जा सकता है कि परिणीति चोपड़ा फिल्मी पर्दे पर लौटने वाली हैं। मौजूदा समय में ओटीटी पर आने वाली कॉन्टेंट दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस एक रहस्यमयी सीरीज के साथ फैंस के सामने आने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटफ्लिक्स ने दिखाई शो की कास्ट की झलक

    नेटफ्लिक्स ने शो से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें इसकी पूरी कास्ट का भी खुलासा किया गया है। सीरीज में परिणीति के साथ सुमित व्यास, सोनी राजदान, अनूप सोनी जैसे कई टैलेंटेड कलाकार नजर आने वाले हैं। परिणीति ने पोस्ट शेयर करते ने लिखा है कि कुछ रहस्य यूं ही नहीं खुलते, वह आपको अंदर खींच लेते हैं। अनुमान लगाते रहते हैं और जाने नहीं देते। अब देखना है कि एक्ट्रेस इस सीरीज से ओटीटी पर क्या धमाका करती हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- बैंकॉक में दिग्गज अभिनेत्री Aruna Irani के साथ हुआ हादसा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    शो को लेकर क्या बोलीं अभिनेत्री

    परिणीति चोपड़ा ने आगे शो को लेकर लिखा कि ये मिस्ट्री सीरीज बन रही है। उन्होंने ये भी कहा कि टीम नेटफ्लिक्स और हमारी ओर से आप सभी के प्यार के इस परिश्रम को देखने के लिए और अब इंतजार नहीं कर सकते। शूटिंग शुरू हो चुकी है। मेरी ओटीटी डेब्यू की शुरुआत हो रही है।' फैंस एक्ट्रेस की ये खबर सुनकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    अमर सिंह चमकिला में आई थीं नजर

    परिणीति को आखिरी बार अमर सिंह चमकीला में देखा गया था जिसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर की थी। अमर सिंह चमकीला पंजाब के रॉकस्टार की अनकही कहानी पर आधारित थी। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। मूवी में दिलजीत ने अपने दौर के सबसे ज्यादा बिकने वाले कलाकार ‘चमकीला’ का किरदार निभाया था, जबकि परिणीति ने अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर की भूमिका निभाई है।

    ये भी पढ़े- शराब की लत के कारण बिगड़े पिता संग रिश्ते, मौत के बाद डेडिकेट किया शाह रुख खान का ये आइकॉनिक किरदार