Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानूनी पचड़े में फंसे Sonu Sood, बगैर हेलमेट बाइक चलाने पर पुलिस का एक्शन

    Updated: Mon, 26 May 2025 09:22 PM (IST)

    अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। कभी अपने प्रोफेशनल करियर तो कभी अपनी निजी जिंदगी के चलते एक्टर सुर्खियों बटोरते हैं। लेकिन फिलहाल सोनू का नाम कानूनी पचड़े में फंस गया है जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी।

    Hero Image
    अभिनेता सोनू सूद बाइक चलाते हुए (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारों की लाइफस्टाइल हमेशा से चर्चा का विषय बनती है। लेकिन कई मरतबा देखा गया है कि उनकी ये जीवनशैली भारी पड़ जाती है और नया विवाद खड़ा कर देती है। ऐसा ही कुछ मामला सोनू सूद से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर शर्टलेस होकर बिना हेलमेट के स्पीति वैली में बाइक राइड कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर अब हिमाचल प्रदेश की लाहौल पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का एलान कर रही है। जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया है। 

    सोनू का कटेगा चालान

    बगैर हेलमेट बाइक चलाना गैरकानूनी है और सोनू सूद ने ऐसा करके कानून को तोड़ा है। इंटरनेट पर स्पीति वैली में बाइक चलाने का उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस पर तमाम यूजर्स ने उनके खिलाफ ऐसी कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसको लेकर अब लाहौल पुलिस ने एक्टर के खिलाफ एक्शन लिया है। लाहौल-स्पीति पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक नोट शेयर किया है। जिसमें मामले का जिक्र किया गया है- 

    ये भी पढ़ें- 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल में Sonu Sood होंगे शामिल, एक्टर को वैश्विक मंच पर मिलेगा खास सम्मान

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लाहौल-स्पीति जिला में यातायात नियमों का उल्लघंन करते हुए नजर आ रहे हैं। कानून के अनुसार जो भी आवश्यक कार्रवाई बनती है, वह जिला पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस तरह से हिमाचल प्रदेश की लाहौल-स्पीति पुलिस ने सोनू सूद के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई के संकेत दिए हैं और साथ ही साथ स्पीति वैली में आने वाले सभी सैलानियों से कानून का पालन करने की अपील की है। 

    2 साल पुराना है वीडियो

    सोनू सूद के जिस वीडियो लेकर ये विवाद खड़ा हुआ है, वह साल 2023 का बताया जा रहा है। जब सोनू ने एक बाइक ग्रुप के साथ शर्टलेस होकर स्पीति वैली की वादियों में मोटर साइकिल चलाया था। फिलहाल लाहौल-स्पीति वैली सोनू के इस वीडियो की सत्यता पर काम कर रही है और उसके बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी। बता दें कि आखिरी बार सोनू सूद को बतौर एक्टर फिल्म फतेह में देखा गया था, इस मूवी में उन्होंने बतौर डायरेक्टर भी जिम्मेदारी संभाली थी। 

    ये भी पढ़ें- Sonu Sood ने दिया पत्नी सोनाली का हेल्थ अपडेट, बोले- 'दुआ में बड़ी ताकत होती है'