Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonu Sood को ED का समन, सट्टेबाजी ऐप मामले में एक्टर से की जाएगी पूछताछ, इन हस्तियों के नाम भी आए सामने

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:59 PM (IST)

    Sonu Sood बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी 1xBet जैसे अवैध सट्टेबाजी ऐप्स की जांच कर रही है जिन पर निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगने और भारी कर चोरी करने का आरोप है। उर्वशी रौतेला युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे अन्य सेलेब्रिटीज से भी पूछताछ की गई है।

    Hero Image
    बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को ईडी का समन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच के सिलसिले में पेश होने के लिए बुलाया है। अधिकारियों के अनुसार सूद को अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में 24 सितंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मशहूर हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया

    प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध इंटरनेट सट्टेबाजी साइटों पर जांच करते हुए मशहूर हस्तियों अभिनेता सोनू सूद और उर्वशी रौतेला के साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना से प्रतिबंधित सट्टेबाजी साइटों के साथ प्रमोशनल कॉन्ट्रैक्ट से संबंधित चल रही जांच के तहत पूछताछ की गई है।

    यह भी पढ़ें- फिल्मों में हीरो बनने से पहले नागराज बनकर दिलों पर राज करते थे सोनू सूद, आज भी होता है इस बात का अफसोस

    उर्वशी रौतेला नहीं हुईं पेश

    ईडी ने जांच के सिलसिले में हाल के हफ्तों में पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन से पूछताछ की है। सोमवार को एजेंसी ने पूर्व टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया, जबकि बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा मंगलवार को पेश हुए। 1xBet की भारत ब्रांड एंबेसडर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उसी दिन समन जारी होने के बावजूद अभी तक पेश नहीं हुई हैं। यह जांच कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से संबंधित है, जिन पर निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगने और भारी कर चोरी करने का आरोप है।

    1xBat - जैसे प्लेटफॉर्म स्किल बेस्ड खेलों की मेजबानी का दावा करते हैं, लेकिन वे ऐसे नकली एल्गोरिदम का इस्तेमाल करते हैं जो उन्हें मौजूदा भारतीय कानूनों के तहत एक जुआ इंडस्ट्री बनाते हैं। अब तक की जांच से यह भी पता चला है कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम और पीएमएलए सहित कई कानूनों का उल्लंघन किया गया है। मीडिया संस्थान भी जांच के दायरे में हैं।

    सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार एक्शन कॉमेडी फिल्म 'माधा गज राजा' में दिखाई दिए थे। इससे पहले वह जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपनी निर्देशन की पहली फिल्म 'फतेह' में नजर आए थे। इस फिल्म में दिव्येंदु भट्टाचार्य और विजय राज भी अहम भूमिकाओं में थे। यह एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म JioHotstar प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। सोनू सूद ने 1999 में तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का निर्देशन भारती ने किया था और इसमें रियाज खान और लैला भी अहम रोल में हैं।

    यह भी पढ़ें- Fateh On OTT: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर 'फतेह' करने आई सोनू सूद की फिल्म, 'एनिमल' से भी ज्यादा है खून-खराबा