Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonu Sood ने पकड़ा 4 फीट से ज्यादा लंबा सांप, यूजर्स ने लिए मजे, बोले- 'इसको भी घर छोड़ आए'

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:52 PM (IST)

    Sonu Sood Catch Snake अभिनेता सोनू सूद हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। ऑनस्क्रीन से ज्यादा ऑफस्क्रीन अपने कारनामों को लेकर सोनू का नाम चर्चा का विषय बना रहता है। हाल ही में उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक सांप को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    अभिनेता सोनू सूद वायरल वीडियो (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना काल में असहाय लोगों की मदद कर अभिनेता सोनू सूद ने काफी वाहवाही बटोरी। जिस तरह से उन्होंने जरूरतमंदों की सहायता की थी, उसको लेकर आज भी उनकी तारीफ की जाती है। आए दिन किसी न किसी वजह से सोनू सूद का नाम चर्चा का विषय बनता रहता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में उनका एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह एक सांप को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोनू सूद की इस बहादुरी को देखते हुए यूजर्स उनके वायरल वीडियो पर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं। आइए एक नजर उनके इस लेटेस्ट वीडियो पर डालते हैं। 

    सोनू सूद ने पकड़ा सांप

    एक दमदार अभिनेता और कमाल के इंसान के तौर पर सोनू सूद को जाना जाता है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सोनू सुर्खियां बटोरते रहते हैं। शनिवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सांप को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने सावन के पावन महीने को जहन में रखते हुए हर हर महादेव लिखा है। वीडियो में उन्होंने कहा है-

    यह भी पढ़ें- Sonu Sood का शर्टलेस बाइक चलाने का Viral Video, पुलिस ने शुरू की जांच तो बताई असली वजह

    ये एक रेट स्नैक है और ये बेचारा हमारी सोसाइटी में घुंस आया है। ये एक बिना जहर वाला सांप होता है, लेकिन इसको सावधानी से पकड़ना बेहद जरूरी है। हमें तो थोड़ा आता है इन्हें पकड़ना इसलिए पकड़ लिया है,

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

    लेकिन आप इसे बगैर सुरक्षात्मक तरीके से पकड़ने की गलती न करें। अब हम इस बेजुबान को पैक करके ले जाएंगे और इसके इलाके में छोड़कर आएंगे। इस तरह से सोनू सूद ने सांप पकड़ने के इस पूरे वाकये का विवरण किया है। 

    बता दें कि सोनू सूद के हाथों में नजर आने वाला ये सांप करीब 4 लंबा माना जा रहा है। इतने बड़े सांप को जिस तरह से उन्होंने बिना हानि पहुंचाए पकड़ा है, उसे देखकर सोशल मीडिया पर तमाम फैंस उनकी बहादुरी की प्रशंसा कर रहे हैं। 

    यूजर्स ने लिए मजे

    इसके अलावा इस यूजर्स ऐसे भी हैं, जो सोनू सूद के इस वीडियो को लेकर मजे ले रहे हैं। एक ने उनके इंस्टा वीडियो पर कमेंट कर लिखा है- सर आपने इसको भी उसके घर छोड़ दिया। दूसरे ने लिखा है- आप सर बहुत अच्छे हैं, सभी को उनके घर तक छोड़ आते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Farah Khan के कुक दिलीप को मिली पहली फिल्म, इस बॉलीवुड एक्टर की अगली मूवी में होगा रोल?

    comedy show banner
    comedy show banner