Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonu Sood का शर्टलेस बाइक चलाने का Viral Video, पुलिस ने शुरू की जांच तो बताई असली वजह

    Updated: Wed, 28 May 2025 03:28 PM (IST)

    Sonu Sood Viral Video बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का शर्टलेस बाइक चलाने का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बिना हेलमेट और सेफ्टी गियर के स्पीति वैली में यामाहा एफजेड-एक्स मोटरसाइकिल चलाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर लोगों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार बताया। विवाद बढ़ने के बाद सोनू सूद ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो एक फिल्म के स्क्रिप्ट का हिस्सा था।

    Hero Image
    Sonu Sood का शर्टलेस बाइक चलाने का वीडियो वायरल।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) हाल में काफी चर्चा में है। यह इस बार अपनी एक्टिंग और सामाजिक कार्यों के लिए नहीं, बल्कि एक अलग वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए है। हाल ही में इनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्पीति वैली में बिना हेलमेट और सेफ्टी गियर के Yamaha FZ-X मोटरसाइकिल को चलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होने पर लोग उनकी आलोचना करते हुए  इसे गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार बताया है। आइए जानते हैं कि सोनू सूद के वायरल वीडियो का असल मामला क्या है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में क्या है?

    सोनू सूद का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे साल 2023 का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सोनू सूद हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली में बर्फीले रास्तों पर बाइक चलाते दिख रहे हैं। इसमें वह बाइक बिना हेलमेट के राइड कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने केवल शॉर्ट्स और सनग्लासेस पहने हुए हैं। इसमें कुछ बाइकर्स भी दिखाई दे रहे हैं और इस वीडियो के कैप्शन में "ये स्पीति है… यहाँ सिर्फ असली लोग चलते हैं।" लिखा हुआ है। इसके दूसरे वीडियो में उन्हें हेलमेट पहने हुए भी देखा गया, लेकिन यह खास वीडियो जिसमें वह बिना सेफ्टी गियर के दिख रहे हैं, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    सोशल मीडिया पर हुई आलोचना

    सोनू सूद का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। कई यूजर्स तो इसे गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार बताया। एक यूजर ने X पर लिखा कि "हिमाचल पुलिस क्या सोनू सूद के खिलाफ कोई एक्शन लेगी? बिना हेलमेट, बिना सेफ्टी गियर, बिना कपड़ों के – पता नहीं क्या प्रमोट करने की कोशिश कर रहे हैं। क्या सेलिब्रिटीज़ को कानून से छूट है?" दरअसल, सोनू सूद पहले रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाने की बात कर चुके हैं। जिसकी वजह से यह वीडियो और भी वायरल हो रही है। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें सलाह तक दे डाली। एक यूजर ने लिखा कि, "सोनू जी, आपने हमेशा अपने नेक कामों से प्रेरणा दी है। कृपया हेलमेट और राइडिंग गियर पहनें।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

    सोनू सूद ने क्या कहा?

    वीडियो वायरल होने और विवाद बढ़ने के बाद सोनू सूद ने X पर अपनी सफाई दी। उन्होंने लिखा कि सेफ्टी पहले, हम हमेशा कानून का पालन करते हैं। यह पुराना वीडियो एक फिल्म के स्क्रिप्ट का हिस्सा था। कृपया इसे नजरअंदाज करें। सेफ राइड करें, स्मार्ट राइड करें, हमेशा हेलमेट पहनें।

    स्पीति पुलिस ने क्या कहा?

    लाहौल-स्पीति पुलिस ने इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने X पर लिखते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में एक बॉलीवुड अभिनेता लाहौल-स्पीति जिले में ट्रैफिक नियम तोड़ते दिख रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 2023 का हो सकता है। इसकी जांच डीएसपी हेडक्वार्टर, क्येलंग को सौंपी गई है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि अगर जांच में सोनू के खिलाफ नियम तोड़ने की पुष्टि होती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।  

    यह पभी पढ़ें- नदी पार करते हुए फंस गई Toyota Fortuner SUV, हाथी ने मिनटों में ही खींच दी गाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल