नदी पार करते हुए फंस गई Toyota Fortuner SUV, हाथी ने मिनटों में ही खींच दी गाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें Toyota Fortuner SUV नदी पार करते समय फंस गई। इसके बाद किस तरह से हाथी की मदद से गाड़ी को नदी से बाहर निकाला गया है। इस पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। पूरा मामला क्या है और लोग किस तरह के कमेंट कर रहे हैं। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में बड़ी संख्या में लोग एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को पसंद करते हैं। जिनमें से कुछ एसयूवी को ऑफ रोडिंग क्षमता के साथ ऑफर किया जाता है। ऐसी एसयूवी आमतौर पर हर तरह के रास्तों पर बिना परेशानी चलाई जा सकती हैं। लेकिन हाल में ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फंसी हुई गाड़ी को हाथी की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।
फंस गई Toyota Fortuner SUV
टोयोटा की ओर से Fortuner SUV को ऑफर किया जाता है और इस एसयूवी को दमदार इंजन, ऑफ रोडिंग क्षमता के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह एसयूवी नदी पार करते हुए फंंस गई है।
हाथी की मिली मदद
एसयूवी को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों और हाथी की मदद ली गई। एक छोर पर गाड़ी में रस्सी बांधी गई और दूसरे छोर पर हाथी ने रस्सी को अपने दांतों में फंंसाकर गाड़ी को बाहर निकाल लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी कितनी आसानी से नदी में फंसी हुई एसयूवी को मिनटों में बाहर निकाल देता है।
लोग कर रहे कमेंट
वीडियो को इंस्टाग्राम पर सैद अलविकोया नाम के व्यक्ति ने अपलोड किया है। जिस पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग इस पर लिख रहे हैं कि रियल एलीफेंट फेक एलीफेंट को खींच रहा है। तो किसी ने लिखा है कि 166 हॉर्स पावर एक हाथी की पावर के आगे फेल हो गई।
मिले दो मिलियन से ज्यादा व्यू
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को कुछ समय पहले ही अपलोड किया गया है। बेहद कम समय में ही इसे दो मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और 1.66 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।