Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Kapoor ने बहन Rhea Kapoor को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, वीडियो में दिखाया बचपन

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 06:46 PM (IST)

    Sonam Kapoor Video अनिल कपूर की छोटी बेटी और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने बहन को विश किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है और साथ ही एक प्यारा सा नोट भी लिखा। इस वीडियो में रिया की बचपन की भी तस्वीरें हैं।

    Hero Image
    रिया कपूर और सोनम कपूर (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म प्रोड्यूसर और सोनम कपूर की छोटी बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। रिया का जन्म अनिल कपूर और सुनीता कपूर के घर जन्म 5 मार्च 1987  को हुआ था। रिया कपूर बहन सोनम की तरह पर्दे की हीरोइन तो नहीं बनीं, लेकिन बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर काम कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी शुरुआत फिल्म आयशा से की थी। जन्मदिन के इस मौके पर रिया को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। इसी बीच बहन सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी विश किया है।

    यह भी पढ़ें- Sonam Kapoor: राजमहल से कम नहीं है सोनम कपूर का दिल्ली वाला घर, 100 करोड़ से भी ज्यादा है बंगले की कीमत

    सोनम कपूर विश रिया कपूर

    रिया कपूर के जन्मदिन पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है और साथ ही एक प्यारा सा नोट भी लिखा। इस वीडियो में रिया के बचपन से लेकर अब तक की कई तस्वीरें दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'मेरी राई बी को जन्मदिन मुबारक हो... मुझे लगता है कि जावेद अंकल ने यह गाना आपके लिए लिखा है। आयशा का वर्णन करने वाले सभी गुण आप में हैं। आप जो कुछ भी छूते हैं वह सुंदर हो जाता है और मुझे बहुत खुशी है कि आप इसे अपनी फिल्मों और स्टाइल के माध्यम से प्रदर्शित कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonam A Kapoor (@sonamkapoor)

    तुम हो कमाल तुम बेमिसाल, तुम लाजवाब हो आयशा

    ऐसी हसीन हो जिस को छू लो उसको हसीन कर दो

    तुम सोचती हो दुनिया में कोई भी क्यों ख़राब हो आयशा

    तुम चाहती हो तुम कोई रंग हर जिंदगी में भर दो, भर दो।

    करण ने भी किया विश

    सोनम कपूर के अलावा रिया कपूर के पति करण बूलानी ने भी पत्नी संग इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर प्यार भरा मैसेज लिखा है- मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन मुबारक हो। मैं चाहता हूं कि आपका गिलास हमेशा आधा भरा रहे और आपका पसंदीदा रिहाना ट्रैक जोर से बजता रहे और आप अपना रवैया कभी न छोड़ें।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Boolani (@karanboolani)

    जैसा कि आप अभी तक की अपनी सबसे बड़ी तस्वीर के लिए तैयार हैं। बस प्रक्रिया का आनंद लेना याद रखें, चिंता न करें कि आपका शायद जिंदगी उलट-पुलट हो जाए, रसल लेमन और मैं हमेशा तुम्हें घर लाने के लिए मौजूद हैं। 

    यह भी पढ़ें- Veere Di Wedding 2: 'वीरे दी वेडिंग 2' को लेकर रिया कपूर ने किया खुलासा, बताया सीक्वल में क्यों हो रही है देरी