लगातार 4 फ्लॉप के बाद Sonam Kapoor को मिली थी एक सुपरहिट मूवी, एक रोल के लिए घटाया था 35 किलो वजन
अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई। 18 साल के करियर में सोनम ने हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दीं। एक फिल्म के लिए तो उन्होंने 40 किलो वजन तक घटा लिया था। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) लंदन में पढ़ रही थीं, जब संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ब्लैक की शूटिंग करने के लिए वहां गए थे। जब सोनम को पता चला कि ब्लैक की शूटिंग हो रही है तो उन्होंने अपनी दिलचस्पी दिखाई है और अनिल की सिफारिश के बाद आखिरकार वह फिल्म का हिस्सा बनीं।
ऐसा पहली बार था, जब सोनम कपूर किसी फिल्म से जुड़ी थीं। उन्होंने फिल्म ब्लैक के लिए संजय लीला भंसाली को असिस्ट किया था। उस वक्त तक वह एक राइटर और डायरेक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन ब्लैक की शूटिंग के वक्त उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में बढ़ी। तभी उन्हें अपनी पहली फिल्म भी मिली।
एक शर्त पर मिली पहली फिल्म
सोनम कपूर की पहली फिल्म सांवरिया थी जो संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित थी। ब्लैक की शूटिंग के वक्त ही भंसाली ने उन्हें इस फिल्म के लिए कास्ट कर लिया था, लेकिन सिर्फ एक शर्त पर। संजय लीला भंसाली ने एक्ट्रेस से कहा था कि अगर वह वजन कम कर लेंगी तो उन्हें कास्ट कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Sonam Kapoor की बर्थडे पार्टी में सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं करीना कपूर, जाह्नवी से भी नजरें हटा पाना मुश्किल
Photo Credit - Instagram
एक रोल के लिए घटाया 35 किलो वजन
फिर क्या था, सोनम कपूर ने इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए 35 किलो वजन कम किया था। उस वक्त उनका वजन करीब 86 किलो था। एक बार उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां की वजह से वह वजन कम करने में कामयाब हो पाई थीं। खैर, भले ही सांवरिया मूवी बॉक्स ऑफिस पर न चली हो, लेकिन सोनम को काफी सराहा गया था।
हिट मूवी से पहले 4 फ्लॉप मूवीज
सांवरिया के बाद सोनम कपूर ने दिल्ली 6 , आई हेट लव स्टोरीज, आयशा, थैंक यू और मौसम जैसी फिल्मों में काम किया। दिल्ली 6 में भी उनकी भूमिका तो पसंद की गई, लेकिन फिल्म असफल रही। आई हेट लव स्टोरीज को अच्छी-खासी कमाई मिली थी। मगर इसके बाद उनकी चार मूवीज आयशा, थैंक यू, मौसम और प्लेयर्स बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं।
Photo Credit - Instagram
नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित एक्ट्रेस
सोनम कपूर के करियर पर फ्लॉप का दाग लगने ही वाला था कि 2013 में उनकी फिल्म रांझणा आई जिसने उन्हें कामयाबी दिलाई। धनुष के साथ रांझणा मूवी हिट साबित हुई थी और आज भी यह फिल्म क्लासिक कल्ट बनी हुई है। भाग मिलक्खा भाग, खूबसूरत, प्रेम रतन पायो और नीरजा, पैड मैन जैसी हिट फिल्मों की बदौलत उन्होंने सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी। नीरजा के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।