Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शख्स की याद में रैम्प पर ही रो पड़ीं Sonam Kapoor, यूजर्स बोले- 'ओवरएक्टिंग के लिए 10 रुपये कट'

    पिछले साल फैशन की दुनिया के दिग्गज नाम रोहित बल (Rohit Bal) का निधन हो गया था। रोहित के निधन से कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को धक्का लगा था। सोनम कपूर (Sonam Kapoor) भी उनमें से एक हैं। वह रोहित बल की शो स्टॉपर भी रह चुकी हैं। हाल ही में सोनम रोहित को याद कर भावुक हो गईं। मगर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 02 Feb 2025 10:08 AM (IST)
    Hero Image
    रैम्प पर रोने के लिए ट्रोल हुईं सोनम कपूर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी-टाउन की फैशन क्वीन सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जब भी रैम्प पर उतरती हैं, अपने स्टाइलिश अवतार से सभी के होश उड़ा देती हैं, लेकिन उनका हालिया रैम्प वॉक इमोशनल रहा। गुड़गांव में आयोजित एक इवेंट में सोनम कपूर फैशन का जलवा दिखाने के साथ-साथ इमोशनल हो गईं और रैम्प पर ही रोने लगीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सोनम कपूर ने रैम्प पर दिग्गज फैशन डिजाइनर रोहित बल को श्रद्धांजलि दी। उनका पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था। सोनम कपूर ने रोहित बल के साथ कई फैशन इवेंट में काम किया है। वह उनकी शो स्टॉपर भी रह चुकी हैं। ऐसे में वह रोहित को याद कर इमोशनल हो गईं। 

    रैम्प पर रोईं सोनम कपूर

    सोशल मीडिया पर सोनम कपूर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। क्लिप में अभिनेत्री को रैम्प पर वॉक करते हुए इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की लॉन्ग ड्रेस के साथ एक लॉन्ग फ्लोरल श्रग कैरी किया था। स्लीक हेयर बन के साथ गुलाब के फूल से हेयरस्टाइल बनाई थी। मिनिमल मेकअप में स्टनिंग लग रहीं सोनम ने रोहित बल को ट्रिब्यूट दिया। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    बुरी तरह ट्रोल हुईं सोनम कपूर

    ब्लाइंड मूवी एक्ट्रेस सोनम कपूर का ये वीडियो वायरल हो रहा है और कुछ लोग अभिनेत्री को ट्रोल कर उनके इमोशन को एक्टिंग बता रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "ओवरएक्टिंग के लिए 10 रुपये कट।" एक यूजर ने लिखा, "डार्लिंग, काश तुम सच में रोती, वो ज्यादा नेचुरल लगता।" एक और ने कहा, "रोने की भी एक्टिंग नहीं कर पाई, तभी मूवी ज्यादा काम नहीं कर पाए।" एक यूजर ने कमेंट किया, "हे भगवान, ये कितनी ड्रामा क्वीन है।" एक ने कहा, "वह एक्टिंग नहीं कर सकती, लेकिन नेचुरली रो भी नहीं सकती। अजीब बात है।" लोग इसी तरह कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Sonam Kapoor पति आनंद और बेटे वायु के साथ चलीं लंदन, ससुर ने खरीदकर दिया 21 मिलियन पाउंड का घर?

    Sonam Kapoor

    रोहित का आखिरी शो करने पर बोलीं एक्ट्रेस

    सोनम कपूर ने इवेंट के बाद एएनआई के साथ बातचीत में रैम्प वॉक को लेकर कहा, "मैं गुड्डा (रोहित बल) के लिए यहां आकर बहुत खुश हूं। मुझे कई बार उनके कपड़े पहनने का सौभाग्य मिला है और कई बार उन्होंने मेरे लिए भी कपड़े डिज़ाइन किए हैं। शायद उनका आखिरी शो करना बहुत अच्छा लग रहा है। विरासत का उत्सव, शिल्प कौशल का उत्सव, विचार हर खूबसूरत और आनंदमयी चीज का जश्न मनाना है। वह ऐसे ही थेमुझे लगता है कि उसी तरह, मुझे भी बिल्कुल वैसे ही कपड़े पहनना पसंद है।"

    यह भी पढ़ें- Sonam Kapoor ने खरीदा भगोड़े नीरव मोदी का Rhythm House, करोड़ों में हुई ये डील