Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sabyasachi 25th Anniversary: रैंप पर दीपिका पादुकोण का स्टनिंग लुक, ब्लैक साड़ी में आलिया भट्ट को देख नहीं हटा पाएंगे नजरें

    सबसे बड़े फैशन डिजाइनर में से एक सब्यसाची मुखर्जी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके शानदार अंदाज और एथनिक स्टाइल का कोई जवाब नहीं होता। हाल ही में सब्यसाची के 25 साल पूरे होने पर मुंबई में ग्रैंड सेलिब्रेशन किया गया था जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। आइए एक नजर इन सेलेब्स के लुक पर डालते हैं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 26 Jan 2025 10:19 AM (IST)
    Hero Image
    सब्यसाची की 25वीं एनिवर्सरी हुई सेलिब्रेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sabyasachi 25th Anniversary: दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने घर नन्ही परी को वेलकम किया है। मां बनने के बाद उनके फैंस जानना चाह रहे थे वो उन्हें फिर से पर्दे पर कब देख पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच बीती रात सब्यसाची मुखर्जी के 25 साल पूरे होने पर एक इवेंट मुंबई में आयोजित किया गया था जिसमें दीपिका ने अपने आउटफिट और रैंप वॉक से हर किसी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनके लुक के फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं।

    वायरल हुआ दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट लुक

    सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी पर दीपिका पादुकोण ने रैंप पर ओपनिंग वॉक किया था जिसमें उनके स्टाइलिश लुक ने सबको हैरान कर दिया। मां बनने के बाद पहली बार वो रैंप वॉक पर नजर आई थीं। उनका लुक इतना खास था कि हर कोई बस उनको देखता ही रह गया। व्हाइट पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ सब्यसाची के शानदार नेकलेस में उनके जलवे ऐसे थे कि सोशल मीडिया पर उन्ही की चर्चा हो रही है।

    Photo Credit- Instagram

    आउटफिट को उन्होंने चोकर और रूबी-डायमंड क्रॉस पेंडेंट के साथ पूरा किया था। ब्लैक लेदर ग्लव्स पर ब्रेसलेट और हेडबैंड ने उनके लुक में चार चांद लगाने का काम किया। दीपिका के अलावा आलिया भट्ट, बिपाशा बसु, सोनम कपूर, शरवरी वाघ जैसी एक्ट्रेस भी इस इवेंट का हिस्सा बनी थीं। एक्ट्रेसेस ज्यादातर ब्लैक आउटफिट में दिखीं।

    Photo Credit- Instagram

    ब्लैक साड़ी में आलिया ने लूटी महफिल

    वहीं आलिया भट्ट की बात करें तो इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज को पिक किया। आलिया इस साड़ी काफी खूबसूरत लग रही थी। इस आउटफिट के साथ उन्होंने कानों में लॉन्ग ईयररिंग्स और हेयर बन को पेयर किया था। उनका कंप्लीट लुक देखने लायक था इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    ये भी पढ़ें- आर माधवन नहीं Shah Rukh Khan के साथ ‘अलाई पयूथे’ बनाना चाहते थे मणिरत्नम, इस वजह से अटक गई कहानी

    सोनम कपूर का वेस्टर्न अंदाज

    सोनम कपूर के लुक ने भी लाइमलाइट बटोरने का एक मौका नहीं छोड़ा। एक्ट्रेस ने सब्यसाची की 25वीं एनिवर्सरी के लिए वेस्टर्न लुक को चूज किया। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक वनपीस और फर जैकेट के साथ पूरा किया था।

    Photo Credit- Instagram

    इसी के साथ सोनम ने हाई हील्स और गले में हैवी नेकलेस पहना था जो काफी किलर लुक दे रहा था। अदिति राव हैदरी ने इस पार्टी के लिए ब्लैक कलर की अनारकली को चूज किया जिसमें वो काफी प्यार लग रही थीं।

    बिपाशा बसु और शरवरी ने भी ढाया कहर

    बिपाशा बसु भी इस इवेंट का हिस्सा बनी थीं। उन्होंने इवेंट में ब्लैक साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर के साथ अपने आउटफिट को फ्लॉन्ट किया। उन्होंने इस साड़ी के लिए फुल स्लीव ब्लाउज और हाई बन को पेयर किया था।

    Photo Credit- Instagram

    Photo Credit- Instagram

    वहीं शरवरी वाघ भी ब्लैक नेट साड़ी में दिखाई दीं जिसके साथ उन्होंने ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज मैच किया था। एक्ट्रेस लॉन्ग ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप में काफी स्टनिंग लग रही थीं।

    ये भी पढ़ें- Padma Awards 2025: पद्म पुरस्कारों का हुआ एलान, अरिजीत सिंह-शारदा सिन्हा समेत इन कलाकारों को दिया जाएगा सम्मान