शादी की 7वीं सालगिरह पर Sonam Kapoor ने लुटाया पति आनंद आहूजा पर प्यार, शेयर कीं वेडिंग की अनदेखी फोटो
Sonam Kapoor Wedding Anniversary बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस सोनम कपूर आज 8 मई को अपनी शादी की 7वीं सालगिरह मना रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पति आनंद आहूजा के साथ सोशल मीडिया पर वेडिंग की अनसीन फोटोज को शेयर किया है और जीवन के इस खास पल का जश्न मनाया है। आइए एक नजर एक्ट्रेस की पोस्ट पर डालते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 8 मई आज ही के दिन साल 2018 में हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग शादी रचाई थी। ऐसे में वेडिंग एनिवर्सरी को लेकर इस कपल का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। इस खास मौके पर सोनम ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।
जिसमें उनकी शादी की कुछ अनसीन फोटो शामिल हैं। इस पोस्ट के साथ सोनम पति के लिए एक प्यार मैसेज भी लिखा है, जो चर्चा का विषय बन गया है। आइए एक नजर सोनम कपूर वेडिंग एनिवर्सरी स्पेशल पोस्ट पर डालते हैं।
सोनम कपूर की 7वीं वेडिंग एनिवर्सरी
शादी की 7वीं सालगिरह पर सोनम कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उनकी शादी की कुछ अनदेखी फोटो शामिल हैं, जिन्हें शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इन फोटो में सोनम की शादी और मेहंदी के अलावा अन्य प्री वेडिंग फंक्शन की शानदार थ्रोबैक फोटोज मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- 3 बॉलीवुड हसीनाओं के लुक को रिपीट कर Kiara Advani की तैयार हुई Met Gala ड्रेस? देखकर मसलते रह जाएंगे आंखें
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इन फोटो के साथ सोनम कपूर ने कैप्शन ने में लिखा है- बिल्कुल आपकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। मेरे जीवन का प्यार, अनंत कल तक, उससे भी आगे और हर पल मैं आपको पाऊं और आप मुझे। शादी की सालगिरह आपको मुबारक हो आनंद आहूजा। इस तरह से सोनम जीवन के इस खास दिन पर अपने हसबैंड पर जमकर प्यार लुटाया है।
आलम ये है कि सोशल मीडिया पर तमाम फैंस सोनम कपूर के इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं और लाइक और कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस कपल की ये कोजी फोटोज वाकई देखने लायक हैं और आपके दिल को छू जाएंगी।
एक बेटे की मां हैं सोनम कपूर
आनंद आहूजा के साथ शादी के 4 साल बाद सोनम कपूर ने फैमिली प्लानिंग की और 20 अगस्त 2022 को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। उनके बच्चे के नाम वायु कपूर है और अब वह 3 साल हो गया है। ऐसे में आज मम्मी पाप की वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न उनका लाडला भी मनाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।