Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Bajwa ने दिखाया हिंदी फिल्मों को ठेंगा, सिर्फ एक शर्त पर करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 15 Jul 2023 01:17 PM (IST)

    Sonam Bajwa On Bollywood पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना सोनम बाजवा को उनके चाहने वाले बॉलीवुड फिल्मों में देखने के लिए बेकरार हैं। हालांकि एक्ट्रेस फूक-फूककर कदम रख रही हैं। वह सोच-समझकर हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अभी तक कई बॉलीवुड फिल्मों को ठुकरा भी दिया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई है।

    Hero Image
    Sonam Bajwa talks about her bollywood debut says she rejected many hindi films know why. Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Sonam Bajwa On Rejecting Hindi Films: सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। करीब एक दशक के करियर में सोनम ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली है। अब सोनम के पास बॉलीवुड से भी बहुत सारे ऑफर आ रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने के मूड में नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम बाजवा कब करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

    अपनी लेटेस्ट रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' (Carry On Jatta 3) की सक्सेस एन्जॉय कर रहीं सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि वह अभी क्यों बॉलीवुड में डेब्यू नहीं कर रही हैं। वह अब तक कई ऑफर को भी ठुकरा चुकी हैं। न्यूज 18 के साथ बातचीत में सोनम ने कहा,

    "मेरे पास ऑफर आ रहे हैं, लेकिन जब होना होगा यह तब होगा। मैं वो चीजों इसलिए नहीं करना चाहती, क्योंकि मुझे इसे करना चाहिए। मैं कुछ बहुत अच्छा करना चाहती हूं, क्योंकि मैं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को भी रिप्रेजेंट करूंगी। मुझे पता है कि मेरे फैंस को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं और जब मैं एक पंजाबी फिल्म अभिनेता के रूप में सामने आऊंगी तो मैं उनके साथ न्याय करना चाहती हूं।"

    क्यों बॉलीवुड फिल्मों को ठुकरा रहीं सोनम बाजवा?

    सोनम बाजवा ने बताया कि वह बॉलीवुड में डेब्यू तो करना चाहती हैं, लेकिन कभी डेट्स के इश्यू होते हैं तो कभी अच्छे ऑफर नहीं मिलते हैं। एक्ट्रेस ने कहा,

    "मैं कई लोगों से मिली, जो मुझे फिल्मों के ऑफर देते हैं, लेकिन कई बार मैं डेट्स की वजह से काम नहीं कर पाती हूं। कभी मुझे महसूस हुआ कि ये मेरे बॉलीवुड डेब्यू के लिए सही फिल्म नहीं थी। मैं बतौर एक्टर एक अच्छा काम और रोल करना चाहती हूं, चाहे वो हिंदी, पंजाबी या फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हो।"

    'गुड्डियां पटोला', 'जिंद माही', 'जिंद मेरिये' और 'शेर बग्गा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सोनम बाजवा की 'कैरी ऑन जट्टा 3' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। मूवी में सोनम ने गिप्पी ग्रेवाल के साथ स्कीन शेयर किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner