Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भूतिया थी पीली कोठी...' Soha Ali Khan की परदादी को भूत ने मारा था थप्पड़, रातों रात खाली करना पड़ा था घर

    सोहा अली खान हाल ही में अमेजन प्राइम की फिल्म छोरी 2 में नजर आईं। ये एक हॉरर फिल्म है जिसमें एक्ट्रेस ने भूतनी दासी का रोल निभाया है।वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक रियल लाइफ किस्सा शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका परिवार एक घर में रहता था जिसे भूत की वजह से रातोंरात खाली करना पड़ा।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 16 Apr 2025 06:33 PM (IST)
    Hero Image
    सोहा अली खान ने शेयर किया भूतिया किस्सा (Photo: Instagram )

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आपने कई बार ये सुना होगा कि भूतिया फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार एक्टर्स के साथ कुछ पैरानॉर्मल एक्टिविटी होती है जिससे वो भी हैरान हो जाते हैं। स्त्री 2 की शूटिंग के दौरान ऐसा ही एक किस्सा सेट पर मौजूद एक्टर्स ने शेयर किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डर गया था पूरा परिवार - सोहा 

    अब ऐसी ही एक कहानी छोरी 2 फेम एक्ट्रेस सोहा अली खान ने शेयर की है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी हॉरर ड्रामा छोरी 2 से खूब सुर्खियां बटोरीं। इस फिल्म में सोहा के लुक की काफी ज्यादा तारीफ हुई। वहीं जब सोहा से इस बारे में सवाल किया गया कि क्या उन्होंने कभी इस तरह कि किसी एक्टिविटी का सामना किया है? इस पर सोहा ने जो जवाब दिया वो वाकई डरा देने वाला था।

    यह भी पढ़ें: सैफ अली खान अटैक मामले पर पहली बार बोलीं बहन Soha Ali Khan, कहा- 'चीजें गलत हो सकती थीं'

    रातों रात खाली करना पड़ा था घर

    सोहा ने बताया कि उनके घरवालों के साथ एक ऐसी हरकत हुई थी जिसकी वजह से उन्हें अपना पुश्तैनी घर खाली करना पड़ा था। हाल ही में एक बातचीत में, सोहा ने बताया कि प्रसिद्ध पटौदी पैलेस में शिफ्ट होने से पहले, वे पीली कोठी नाम की एक नजदीकी एस्टेट में रहते थे। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि एक डरावनी घटना के कारण पूरा परिवार रातों-रात पटौदी पैलेस में शिफ्ट हो गया।

    पीली कोठी भूतिया है?

    जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी ऐसी जगह पर काम किया है जिसे भूतिया कहा गया हो, तो सोहा ने तुरंत बताया, “मुझे सेट के बारे में नहीं पता, लेकिन पटौदी में हमारा घर है।” उन्होंने मिर्ची प्लस से बातचीत में आगे बताया,“पटौदी पैलेस के बगल में एक महल है, जिसे पीली कोठी कहा जाता है। हमारा परिवार वहां रहता था, लेकिन एक रात उन्होंने अपना सामान पैक करके उसे खाली करने का फैसला किया। अचानक शिफ्ट होने का कारण सोहा ने सुपरनेचुरल पॉवर का जोर बताया। सोहा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह कितना सच है क्योंकि जाहिर है, मैं उस समय वहां मौजूद नहीं थी। लेकिन जाहिर है, मेरी परदादी को एक भूत ने थप्पड़ मारा था और उनके चेहरे पर निशान भी थे। इससे सभी डर गए और वो घर खाली कर दिया।”

    यह भी पढ़ें: 'दो महीने बाद...' Chhorii 2 में Soha Ali Khan का खतरनाक लुक देखकर डर गए थे कुणाल खेमू बात करने से भी किया मना