Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उन्हें भरोसा नहीं...' सोहा अली खान का खुलासा, Rang De Basanti के मेकर्स ने कलाकारों से फीस वापस मांगी थी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:13 PM (IST)

    सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने बताया कि रंग दे बसंती की रिलीज के समय मेकर्स को इसकी सफलता पर संदेह था। उन्होंने कलाकारों से पैसे वापस मांगे थे क्योंकि उन्हें फिल्म के प्रदर्शन को लेकर चिंता थी। सोहा ने कहा कि फिल्म की शूटिंग लगभग एक साल तक चली।

    Hero Image
    सोहा अली खान की मूवी रंग दे बसंती (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोहा अली खान (Soha Ali Khan), आमिर खान (Aamir Khan) और कुणाल कपूर स्टारर फिल्म रंग दे बसंती साल 2006 में रिलीज हुई थी। इसकी रिलीज के वक्त लोगों को और यहां तक कि इसके मेकर्स को इस बात पर विश्वास नहीं था कि ये अच्छा बिजनेस करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकर्स फिल्म को लेकर श्योर नहीं थे

    हालांकि इसकी रिलीज के दो दशक बाद लोगों को इसकी वैल्यू समझ आई और इसे कल्ट मूवी घोषित कर दिया गया। उनका मानना है कि इस तरह की फिल्में मुश्किल से ही बनती हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सोहा अली खान ने बताया कि रंग दे बसंती के मेकर्स ने कास्ट से पैसे वापस देने के लिए कहा था क्योंकि वो श्योर नहीं थे कि फिल्म सफल होगी।

    यह भी पढ़ें- 'लड़कों का Ego...' शर्मिला टैगोर ने Soha Ali Khan को सक्सेसफुल शादी के लिए दी थी ये गोल्डन सलाह

    कास्ट से पैसे वापस करने के लिए कहा गया

    ज़ूम से बात करते हुए सोहा ने याद किया, "किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह इतनी कमाई करेगी, या लोगों को इस तरह प्रभावित करेगी। दरअसल, जब हम फिल्म का प्रचार कर रहे थे तो निर्माताओं ने फोन करके कहा, 'क्या आप हमारे दिए हुए पैसे में से कुछ वापस कर सकते हैं? क्योंकि हमें यकीन नहीं है कि यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी।' हम सभी ने पैसे वापस कर दिए। हमने सोचा,'ठीक है, शायद ऐसा हो सकता है।' लेकिन वह फिल्म एक मूवमेंट बन गई। मेरे लिए, यह मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ था। ऐसा कुछ जो मुझे लगता है कि मेरे सफ़र में हमेशा याद रहेगा।

    एक साल चली थी फिल्म की शूटिंग

    कलाकारों के साथ शूटिंग को याद करते हुए सोहा ने कहा, "हमने लगभग एक साल तक शूटिंग की। हमने पूरे भारत की यात्रा की पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई। यह एक बहुत ही क्लोज क्रू और कलाकार थे। हम अक्सर घंटों इंतजार करते थे क्योंकि हमारे सिनेमैटोग्राफर बिनोद प्रधान, एक शॉट को लाइट करने में अपना समय लेते थे, और सही भी था। कभी-कभी इसमें कई-कई घंटे, यहां तक कि आधा दिन भी लग जाता था। इसलिए हमने एक यूनिट के रूप में एक साथ काफ़ी समय बिताया। दोस्ती हुई, और उस समय हमने सोचा, 'हम हमेशा के लिए दोस्त रहेंगे' लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे हमने जिंदगी भर बात ही नहीं की, और बाद में मुझे एहसास हुआ कि ऐसा यूं ही हो जाता है।"

    सोहा अली खान हाल ही में नुसरत भरुचा, गशमीर महाजनी और जितेंद्र कुमार के साथ छोरी 2 में दिखाई दी थीं। इस हॉरर मूवी को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है।

    यह भी पढ़ें- इटली में दिनदहाड़े Soha Ali Khan के सामने शख्स ने की घटिया हरकत, एक्ट्रेस ने शेयर किया डरावना अनुभव