Kareena Kapoor Khan: करीना के छोटे बेटे जेह को संभालती दिखीं सोहा अली खान के लाडली बेटी इनाया, फोटो हुई वायरल
Kareena Kapoor Khan करीना कपूर खान के बेटे जेह अली खान छोटी सी उम्र में ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में जेह की कजिन सिस्टर और सोहा अली खान ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। करीना कपूर खान के दोनों बेटे जेह अली खान और तैमूर अली खान बचपन से ही सोशल मीडिया स्टार हैं। दोनों की जब भी कोई तस्वीर सामने आती है, तो वह देखते ही देखते धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो जाती है। अब हाल ही में करीना के छोटे बेटे और पटौदी खानदान के सबसे छोटे नवाब जेह की एक बहुत ही प्यारी सी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में जेह अपनी कजिन सिस्टर और सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू का बड़े ही प्यार से हाथ थामे नजर आ रहे हैं। लोग भाई-बहन की इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
जेह अली खान को प्यार से संभालते दिखीं इनाया
इनाया खुद महज अभी 5 साल की हैं, लेकिन वायरल तस्वीर में वह जिस तरह से अपने छोटे भाई को संभाल रही हैं, ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। कुछ समय पहले ही इस तस्वीर जेह और इनाया की बुआ सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो में नन्हीं इनाया ने बड़े ही प्यार से जेह का हाथ पकड़ा हुआ है और जेह उनके पीछे-पीछे घूम रहे हैं। फोटो में भाई-बहन के बीच की ये प्यारी से बॉन्डिंग काफी अच्छी लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा, 'बिग सिस्टर.. मैं तुम्हारे साथ हूं जेह। इन्नी ने जेह का हाथ पकड़ा हुआ है।
.jpg)
भाई-बहन की क्यूट जोड़ी पर फैंस ने लुटाया जमकर प्यार
सोशल मीडिया पर फैंस दोनों की क्यूटनेस से अपनी आंखें ही नहीं हटा पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये सच बात है। ये दोनों बच्चे बहुत ही प्यारे हैं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'सबा अली खान, आपका जो अपने परिवार के प्रति अटूट प्यार है मैं उसकी बहुत सराहना करती हूं। इसलिए मैं आपकी फैन भी हूं'। ये सभी बच्चे आपके खुद के भी हैं, क्योंकि आप इन सभी से बिलकुल वैसे ही प्यार करती हैं, जैसे एक मां अपने बच्चों को करती है'। अन्य यूजर ने लिखा, 'कितनी प्यारी फोटो है. ये उम्र बहुत ही मासूमियत से भरी हुई होती है'। सबा खान अली अक्सर तैमूर, इनाया, सारा अली खान और अन्य बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।