Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inaaya के बर्थडे पर करीना ने शेयर की प्राइसलेस तस्वीर, बेटी के लिए कुणाल खेमू ने लिखी दिल छू को देने वाली बात

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 05:11 PM (IST)

    सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया की अभी से सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। आज इनाया अपना पांचवा बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बेटी को इस ख ...और पढ़ें

    Hero Image
    Inaaya Khemu with Taimur And Kunal Khemu

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया सोशल मीडिया की लोकप्रिय स्टार किड है। छोटी सी उम्र में उनकी गजब की फैन फॉलोइंग है। सोहा और कुणाल अक्सर ही बेबी इनाया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। करीना कपूर भी अपनी भांजी को लेकर कुछ न कुछ लिखती रहती हैं। आज इस छोटी सी बच्ची का आज पांचवा जन्मदिन है। इस मौके पर बेबो ने तैमूर के साथ इनाया की क्यूट तस्वीर शेयर की है, जिस पर सेलेब्रिटी और फैंस प्यार बरसा रहे हैं। इनाया को खान और खेमू परिवार के अलावा दोस्तों और फैंस की शुभकामनाएं मिल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना की फोटो पर फैंस ने लुटाया प्यार

    बेबी इनाया के साथ करीना ने तैमूर की फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों की हाथ जोड़े प्रार्थना करते देखे जा रहे हैं। इसे प्यारा सा कैप्शन देते हुए करीना ने लिखा, 'मुझे नहीं पता तुम दोनों क्या क्या दुआ मांग रहे लेकिन मैं तुम दोनों की खुशी के लिए प्रार्थना करती हूं। साथ ही यह भी कि आज तुम्हें ढेर सारा केक खाने को मिले।'

    कुणाल खेमू ने दिल छू देने वाली बात

    बेटी के जन्मदिन पर कुणाल खेमू का पोस्ट दिल छू देने वाला है। इनाया के साथ कोई बहुत पुरानी फोटो शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा, 'पांच साल ऐसे बीत गए जैसे पांच मिनट में पांच बेडटाइम स्टोरीज। मुझे अब समझ आ रहा है कि इसका क्या मतलब होता है जब पैरेंट्स कहते हैं कि बच्चे कब बड़े हो जाते हैं, पता ही नहीं चलता। लेकिन मैं तुम्हारे साथ एक बच्चे की तरह यंग फील करते हुए आगे बढ़ने की राह देख रहा हूं।'

    सोहा अली खान ने शेयर की तस्वीरें

    इनाया के बर्थडे पर सोहा अली खान ने बेटी की कुछ पुरानी तस्वीरों को शेयर किया है। इन्हें शेयर करते हुए इनाया की अब तक की जर्नी की एक झलक दिखाई है।

    यह भी पढ़ें: Ranveer Singh-Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण से खटपट की अफवाहों के बीच सामने आया रणवीर सिंह का पहला रिएक्शन