Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Soha Ali Khan ने पिता मंसूर अली खान को बर्थ एनिवर्सरी पर किया याद, इस खास जगह की दिखाई झलक

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 05 Jan 2024 03:38 PM (IST)

    Soha Ali Khan On Mansoor Ali Khan Birth Anniversary सैफ अली खान सोहा और सबा के पिता मंसूर अली खान पटौदी की आज 5 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस सोहा अली खान और सबा ने इंस्टाग्राम पर पिता को याद करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है।

    Hero Image
    सोहा और सबा ने पिता को किया याद (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मंसूर अली खान पटौदी अपने समय के सबसे फेमस और सफल क्रिकेटरों में से एक थे। लोग उन्हें टाइगर पटौदी के नाम से भी जाना करते हैं। मंसूर अली खान ने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी की। आज 5 जनवरी को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर सोहा अली खान ने एक खास पोस्ट के साथ अपने पिता को याद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंची सोहा

    5 जनवरी को क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी उर्फ टाइगर पटौदी की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बेटी सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में उनके साथ कुणाल खेमू और बेटी इनाया भी नजर आ रही हैं। बता दें कि सोहा ने अपने परिवार के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की फोटो शेयर की हैं।

    यह भी पढ़ें: Sharmila Tagore Birthday: शर्मिला टैगोर ने परिवार संग मनाया बर्थडे, सारा अली खान ने ऐसे किया दादी को विश

    View this post on Instagram

    A post shared by Soha (@sakpataudi)

    इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'आज अब्बा को उनके जन्मदिन पर उनके खेलने के पसंदीदा स्थानों में से एक - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जाकर याद करना और जश्न मनाना उचित लगा। उन्होंने कई टेस्ट शतक बनाए, लेकिन कई लोग उनकी सबसे बेहतरीन पारी को, किसी भी शतक के बराबर, 1967-68 में एमसीजी में 75 रन की पारी मानते हैं'।

    इसके आगे सोहा ने लिखा 'जब वह बल्लेबाजी करने आए तो भारत का स्कोर 5 विकेट पर 25 रन था और हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण उन्हें एक रनर की जरूरत थी। वह अपने सामान्य फ्रंट-फुट शॉट नहीं खेल सके और 162 के कुल स्कोर पर भारत के लिए अपनी राह बना ली। उस दिन उनके 75 रन ने इसे पूरा किया विजडन एशिया क्रिकेट की शीर्ष 25 भारतीय टेस्ट पारियों की सूची में 14 नंबर - 'एक पैर और एक आंख से खेली गई पारी'। जन्मदिन मुबारक हो अब्बा'।

    सबा ने भी किया याद

    सबा पटौदी ने भी अपने पिता के साथ कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं और इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो अब्बा। तुम्हारी याद आती है, हमेशा। यादें... जीवित रहें। बचपन, लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान और साथ में मेरी पसंदीदा तस्वीर'।

    यह भी पढ़ें: Children’s Day: बहन सबा पटौदी ने शेयर की सोहा अली खान संग बचपन की खास तस्वीर, भतीजी सारा की भी दिखाई एक झलक