Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Children’s Day: बहन सबा पटौदी ने शेयर की सोहा अली खान संग बचपन की खास तस्वीर, भतीजी सारा की भी दिखाई एक झलक

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 05:24 PM (IST)

    Happy Children’s Day 2023 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर हर कोई अपने बचपन की यादें ताजा कर रहा है। अजय देवगन से लेकर करीना कपूर खान समेत कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी और अपने बच्चों की बचपन की फोटोज वीडियो शेयर कर रहे हैं। अब सबा अली खान ने बाल दिवस के खास मौके पर कुछ फोटोज शेयर की है>

    Hero Image
    सोहा अली खान और सबा अली खान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Happy Children’s Day 2023: देशभर  में आज यानी 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर हर कोई अपने बचपन की यादें ताजा कर रहा है। इस लिस्ट में फिल्मी सितारे भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन से लेकर करीना कपूर खान समेत कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी और अपने बच्चों की बचपन की फोटोज वीडियो शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अब सैफ अली खान की बड़ी बहन  सबा अली खान ने बाल दिवस के खास मौके पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें पटौदी परिवार के सारे बच्चे नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर बहुत ही प्यारी है।

    यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor का खुलासा, शादी से पहले 5 साल तक Saif Ali Khan संग रहीं लिव-इन में, सिर्फ इस वजह से किया निकाह

    सबा अली खान ने शेयर की खास फोटो

    सैफ अली खान और सोहा अली खान की बहन सबा अली खान ने भले ही फिल्मी दुनिया में कदम न रखा हो लेकिन, उनकी पहचान किसी सेलेब्स से कम नहीं है। सबा भी अपने भाई और बहन की तरह लाइमलाइट में कभी न कभी आ ही जाती है। 47 साल की सबा कुंवारी हैं और अपनी मां शर्मिला के साथ रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं।बाल दिवस के मौके पर उन्होंने पटौदी परिवार के सभी बच्चों की तस्वीरें साझा की है।

    पटौदी परिवार के बच्चे

    पहली तस्वीर में करीना और सैफ के लाडले बेटे तैमूर और जेह Cotton Candy खाते नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर में सोहा अली खान की बेटी इनाया कैमरे हाथ में लिए  नजर आ रही है। तो वहीं सारा भाई जेह और टीम को राखी बांधती नजर आ रही हैं। चौथी तस्वीर में सैफ ने तीनों बेटे इब्राहिम अली खान, तैमूर और जेह नजर आ रहे है।

    सोहा और सबा की बचपन की तस्वीर

    इन तस्वीर के साथ सोहा ने सबसे आखिर में बेहद की खास फोटो शेयर की है, जिसमें वह सोहा संग नजर आ रही है। दोनों बहनों की ये बचपन की तस्वीर फैंस को बेहद आ रही हैं। सबा ने कैप्शन में लिखा, मेरे जीवन के प्यारों को... फूपी को सारा और इग्गी को, बुआ जान को टिमटिम और जेह बाबा को... और आनी को मेरी इन्निजान को।

    यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor और Saif Ali Khan ने दोनों बेटों के साथ यूं मनाई दिवाली, बेबो ने शेयर की खास तस्वीरे

    आखिरी लेकिन महत्वपूर्ण बात...अप्पाजान से लेकर सोहा तक! मेरी पहली गुड़िया। मैं इनके साथ अपने पलों को जी रही हूं! मेरे प्यारे बच्चे हमेशा खुश रहे। मैं तुम्हें हमेशा ऐसी ही प्यार करती रहूंगी।