Diwali 2023: Sara Ali Khan ने 'अब्बू' सैफ और बुआओं के साथ मनाई दिवाली, एक फ्रेम में कैद हुआ पूरा पटौदी परिवार
Diwali 2023 बीती रात को पटौदी परिवार ने एक साथ दिवाली सेलिब्रेट की। अभिनेत्री सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर दिवाली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटोज सारा को अपने अब्बू और दादी समेत बाकी घरवालों के साथ दिवाली का जश्न मनाते हुए देखा गया। इस सेलिब्रेशन में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी शामिल हुए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Diwali 2023: शनिवार को पटौदी और कपूर खानदान ने एक साथ दिवाली का जश्न मनाया। करीना कपूर खान ने अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जहां पूरा कपूर और पटौदी परिवार शामिल हुआ। सारा अली खान ने दिवाली पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
सारा अली खान ने अब्बू संग मनाई दिवाली
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली पार्टी की फोटोज शेयर की हैं। दिवाली फोटोज शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, "पटौदी परिवार की तरफ से हैप्पी दिवाली। सबसे अच्छा शनिवार। सप्रेम नमस्ते और बहुत सारा प्यार।"
एक फोटो में सारा को पटौदी परिवार के साथ फोटो खिंचवाते हुए देखा जा सकता है। इसमें वह अपने अब्बू सैफ अली खान (Saif Ali Khan), भाई इब्राहिम अली खान, दादी शर्मिला टैगोर, बुआ सबा अली खान और सोहा अली खान नजर आ रही हैं। एक फोटो में सारा अपने भाई और दूसरे में अपनी दादी शर्मिला के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
इस दौरान सारा अली खान ने पर्पल कलर का सिल्क सूट पहन रॉयल वाइब्स दिए। कानों में चांद बालियां, खुले बाल और स्मोकी आईज में सारा किसी शहजादी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं, भाई इमरान खान व्हाइट आउटफिट के साथ ब्लैक जैकेट में अपने पिता को टक्कर दे रहे थे।
यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: सारा अली खान ने अनन्या पांडे को दी थी पीटने की धमकी, एक ही शख्स पर दिल हार बैठी थीं BFF
करीना कपूर ने दिखाई दिवाली सेलिब्रेशन की झलक
इस दिवाली पार्टी से करीना कपूर ने भी ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह अपने वार्डरोब में तैयार खड़ी होकर फोटोज क्लिक करा रही हैं। एक में उन्होंने अपने पति सैफ के साथ पोज दिया।
एक फोटो में उन्हें बेस्टी मलाइका अरोड़ा के ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ मस्ती करते हुए देखा गया। एक में वह सारा अली खान, सासू मां शर्मिला और ननद सबा के साथ पोज दिया।
यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: काजोल-करीना से क्यों चली थी सालों तक करण की दुश्मनी, पहली बार खुद निर्माता ने बोला ये सच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।