Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2023: Kareena Kapoor ने शेयर की दिवाली की तस्वीर, बेटे जेह ने किया कुछ ऐसा देखने लायक था सैफ का रिएक्शन

    Kareena Kapoor Diwali Pics दिवाली पर एक के बाद एक बॉलीवुड सेलेब्स की फोटो और लुक देखने को मिल रहे हैं। अब करीना कपूर खान ने भी एक पोस्ट शेयर कर दिवाली की झलक दिखाई है। एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ इस फेस्टिवल को एन्जॉय कर रही हैं लेकिन वह कंफ्यूज हो गईं हैं कि यह दिवाली है या होली। यहां देखिए उनका पोस्ट।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sat, 11 Nov 2023 07:05 PM (IST)
    Hero Image
    करीना कपूर खान का दिवाली पोस्ट (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kareena Kapoor Diwali Pics: दिवाली के त्योहार का आगाज हो चुका है। हर जगह इस फेस्टिवल की रौनक देखने को मिल रही है। सिर्फ आमजन ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। कोई दिवाली पार्टी एन्जॉय कर रहा है, तो कोई अपने घर को सजा रहा है। अब एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी दिवाली के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर खान पति सैफ अली खान और अपने बच्चों तैमूर-जेह के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर रही हैं। बेबो ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बच्चों के साथ रंगोली बनाते हुए एक झलक दिखाई है, लेकिन वह खुद नहीं समझ पा रहीं कि ये दिवाली है या होली।

    यह भी पढ़ें: Singham Again से Kareena Kapoor का जारी हुआ लुक, चेहरे पर चोट के निशान और हाथ में बंदूक लिए दिखीं बेबो

    करीना कपूर ने दिखाई दिवाली की झलक

    करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है। पहली फोटो में देखा जा सकता है कि करीना, तैमूर के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं। जेह पास में खड़े दिखाई दे रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि करीना की रंगोली अस्त-व्यस्त हो गई है। वहीं, सैफ का पोज देखने लायक है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

    दूसरी फोटो में जेह रंगोली खराब करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'अय्यो... जब परिवार रंगोली या होली मनाने का फैसला करता है, पता नहीं, लेकिन जो मायने रखता है वह यह है कि हमने मजा किया। उत्सव शुरू होने दें। सभी को प्यार और हंसी'।

    पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन

    करीना कपूर के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'सो क्यूट'। एक अन्य यूजर ने लिखा 'मेरी बेटी भी रंगोली से होली खेलती है'। इसके साथ ही कई अन्य यूजर ने भी इस पर कमेंट किया।

    यह भी पढ़ें: The Buckingham Murders से सुर्खियां बटोर रही है करीना, अब पति Saif Ali Khan ने भी की तारीफ... बताया प्रतिभाशाली