Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kareena Kapoor का खुलासा, शादी से पहले 5 साल तक Saif Ali Khan संग रहीं लिव-इन में, सिर्फ इस वजह से किया निकाह

    Kareena Kapoor On Marriage साल 2012 में करीना कपूर खान ने 10 साल बड़े अभिनेता सैफ अली खान के साथ शादी रचाई थी। आज कपल दो बच्चों तैमूर और जेह के माता-पिता हैं। सैफ ने अमृता सिंह से तलाक के बाद करीना से शादी की थी। 11 साल बाद करीना ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों सैफ से शादी की।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 14 Nov 2023 03:34 PM (IST)
    Hero Image
    करीना कपूर ने सैफ संग शादी की वजह का किया खुलासा। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kareena Kapoor On Marriage With Saif Ali Khan: साल 2004 में अभिनेता सैफ अली खान एक्स वाइफ अमृता सिंह के साथ तलाक लेकर अलग हो गए थे। किस्मत की बात रही कि एक्स वाइफ से अलग होने के तीन साल बाद ही सैफ की जिंदगी में प्यार से प्यार ने दस्तक दी। 2007 में सैफ और करीना कपूर खान को 'टशन' के सेट पर प्यार हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह और सैफ अली खान शादी से पहले पांच सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। इससे साफ है कि 'टशन' की शूटिंग के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था और साथ में भी रहने लगे थे। 

    5 साल तक लिव-इन में रहे सैफ और करीना

    करीना कपूर ने डर्टी मैगजीन को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आखिर क्यों सैफ अली खान के साथ शादी की। करीना ने कहा-

    आज आप इसलिए शादी करते हैं, क्योंकि आप एक बच्चा चाहते हैं। हैं ना? मेरा मतलब है कि आज आप बिना शादी के भी रह सकते हैं। हम पांच साल तक लिव-इन में रहे। इसके बाद हमने अगला कदम इसलिए बढ़ाया, क्योंकि हम बच्चे चाहते थे।

    यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor और Saif Ali Khan ने दोनों बेटों के साथ यूं मनाई दिवाली, बेबो ने शेयर की खास तस्वीरे

    कैसे बच्चों और काम को संभालती हैं करीना कपूर

    करीना ने बताया कि वह अपने बच्चों की परवरिश बिना किसी प्रेशर के करती हैं। वह उनके सामने अपनी जिंदगी जीती हैं, ताकि वह भी अपनी लाइफ को खुशी-खुशी जी सके। करीना ने कहा- 

    हम उनका (बच्चों) सम्मान करते हैं और उन्हें वैसे ही रहने देते हैं, जैसे वे हैं। वह अपना रास्ता खुद ढूंढ लेंगे। मैं अपनी जिंदगी अपने बच्चों के सामने जीती हूं। मैं उनके साथ सब कुछ करना चाहती हूं। हमें खुश रहना होगा, तभी वे फलेंगे-फूलेंगे। मैं सबसे पहले अपने मेंटल हेल्थ के लिए जिम्मेदार हूं।

    करीना कपूर और सैफ अली खान के दो बच्चे हैं। साल 2016 में करीना ने तैमूर को जन्म दिया था, जबकि 2021 में दोनों ने जेह अली खान का स्वागत किया है। एक्स वाइफ से सैफ को दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं।

    यह भी पढ़ें- जब झगड़ा करते हैं Kareena Kapoor Khan के दोनों बेटे Taimur-Jeh, तो ऐसे सुलझाती है एक्ट्रेस