Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब झगड़ा करते हैं Kareena Kapoor Khan के दोनों बेटे Taimur-Jeh, तो ऐसे सुलझाती है एक्ट्रेस

    Kareena Kapoor Khan Son Taimur-Jeh करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) अपने काम के साथ-साथ अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के लिए भी भरपूर वक्त निकालती हैं । अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब उनके बच्चों का आपस में झगड़ा होता है तो उसे वह कैसे सुलझाती हैं ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 08 Nov 2023 05:39 PM (IST)
    Hero Image
    करीना कपूर खान की फैमिली (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kareena Kapoor Son Taimur-Jeh: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) दो बेटों तैमूर अली खान व जहांगीर अली खान की मां भी हैं। जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एक साथ मैनेज करना बहुत ही अच्छे से जानती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना अपने काम के साथ-साथ बेटों के लिए भी भरपूर वक्त निकालती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब उनके बच्चों का आपस में झगड़ा होता है तो उसे वह कैसे सुलझाती हैं।

    यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor सोशल मीडिया पर बुरी तरह हो रहीं ट्रोल, पति सैफ अली खान के साथ इस हालत में हुई थीं स्पॉट!

    मां बनने के बाद लाइफ को ज्यादा एन्जॉय कर रहीं हूं- करीना

    करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) मुंबई में हुए 'एक्सप्रेस अड्डा' कार्यक्रम में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए। उन्होंने बताया कि, मुझे लगता है कि 40 में होना सबसे अच्छा हिस्सा है। बच्चे होने के बाद मुझे लगता है कि मैं पहले की लाइफ से इस लाइफ को और भी ज्यादा एंजॉय कर रही हूं, क्योंकि यही आपको आगे बढ़ता है।

    बेटों को साथ लाने के लिए करती है ये काम

    इस बातचीत में करीना ने बताया कि मैं हमेशा से अपने बेटों के लिए हर चीज दो खरीदती हूं। चाहे हम एयरपोर्ट पर हों या कहीं और अगर सैफ एक हब्बा बुब्बा खरीदते हैं, तो मैं उन्हें दो खरीदने के लिए कहती हूं। ताकी इससे बच्चों के बीच बीच टकराव न हो सके।

    छोटे बेटे को सिखा रही हैं पैपराजी कल्चर

    यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor पटौदी पैलेस में सैफ संग खेल रही थीं मैजिक कार्ड, तभी हुआ कुछ ऐसा, हो गईं शॉक; देखें Video

    करीना ने साझा किया कि जब तैमूर को एहसास हुआ कि मीडिया उनकी फोटो लेती है, तो उसने इसके पीछे का कारण पूछा। तो करीना ने अपने जवाब में कहा था कि अब्बा फिल्मों में काम करते हैं और वह मशहूर हैं और इसलिए फोटोग्राफर उनकी तस्वीरे लेते हैं।