Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kareena Kapoor सोशल मीडिया पर बुरी तरह हो रहीं ट्रोल, पति सैफ अली खान के साथ इस हालत में हुई थीं स्पॉट!

    Kareena Kapoor Troll बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान के साथ अक्सर डिनर या लंच डेट पर दिखाई देती हैं। हाल ही में वह अपने पति के साथ डिनर डेट पर निकलीं। डिनर डेट से बेबो की वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद से एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जानिए इसकी वजह।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Mon, 02 Oct 2023 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    पति के साथ डिनर डेट पर निकलीं Kareena Kapoor की हुई ट्रोलिंग। Photo - Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kareena Kapoor Khan Trolls: अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने बिजी शेड्यूल से फैमिली के लिए वक्त निकाल ही लेती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर फैमिली लंच या डिनर पर देखा जा सकता है। बीता वीकेंड भी एक्ट्रेस ने अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ आउटिंग पर बिताया। वह संडे की नाइट हसबैंड के साथ बाहर निकलीं और डिनर एन्जॉय किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति के साथ स्पॉट हुईं करीना कपूर

    करीना कपूर खान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने पति सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं। क्लिप में 'आदिपुरुष' के रावण यानी सैफ को अपनी पत्नी का हाथ थामे हुए रेस्तरां से बाहर निकलते हुए देखा सकता है। हैंडसम हंक ने अपनी पत्नी का हाथ थामा था और उन्हें सैफ्टी के साथ कार में बिठाया और फिर वहां से चले गए।

    यह भी पढ़ें- Jawan: 'गदर-2' और 'फुकरे 3' से लड़ते हुए शाह रुख की 'जवान' का एक और अचीवमेंट, बनाया ये नया रिकॉर्ड

    सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं करीना कपूर

    यूं तो सैफ का ये लविंग जेस्चर कई फैंस को भा गया और लोग उनकी प्यारी केमिस्ट्री पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं, लेकिन कई लोग करीना को नोटिस कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। करीना को देख नेटिजंस मान रहे हैं कि फैशनिस्टा ने शराब पी है, जिसकी वजह से सैफ ने उनका हाथ पकड़ा है। सैफ ने पैपराजी को हाय भी बोला, लेकिन करीना बिना कुछ बोले वहां से चली गईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    एक यूजर ने लिखा, 'हाथ तो थामेगा ही, पी जो रखी है।' एक नेटिजन ने कमेंट किया, 'करीना ने बहुत पी रखी है।' एक और ने कहा, 'उन्होंने बहुत ज्यादा पी है।' एक ने कहा, 'पीने के बाद भी स्टाइलिश लग रही है।' 

    करीना कपूर का वर्क फ्रंट

    करीना की हालिया रिलीज फिल्म 'जाने जां' (Jaane Jaan) नेटफ्लिक्स पर तहलका मचा रही है। फिल्म टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है। फिल्म में करीना, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत की एक्टिंग को खूब सराहा गया है। जल्द ही करीना तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ फिल्म 'द क्रू' में दिखाई देंगी।

    यह भी पढ़ें- Gandhi: 41 साल बाद कैसे दिखते हैं 'गांधी', नाथूराम गोडसे और जवाहर लाल नेहरू को भी नहीं पहचान पाएंगे आप!