Urfi Javed: खुद कपड़े डिजाइन करने से लेकर मैगजीन कवर पेज पर आने तक, गजब है उर्फी जावेद का ट्रांसफॉर्मेशन
Urfi Javed उर्फी जावेद आज बहुत बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनकी हर एक पोस्ट पर लाखों लाइक्स आते हैं ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद आज किसी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं। यूनीक और बोल्ड फैशन सेंस की वजह से वह हर जगह काफी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर उर्फी के 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। एक्ट्रेस ने 2013 में इंस्टाग्राम की दुनिया में कदम रखा था और देखते ही देखते उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती चली गई।
बोल्ड कपड़ों में बिंदास रहने वाली उर्फी को आप पसंद या नापसंद कर सकते हैं। लेकिन उन्हें इग्नोर नहीं किया जा सकता। हाल ही में उर्फी ने 'डर्टी' मैगजीन के लिए सेमी न्यूड फोटोशूट कराए। इन तस्वीरों के सामने आते ही न सिर्फ फैंस बल्कि कई सेलेब्स ने भी उनकी तारीफ की। इसके अलावा गोल्ड स्पार्कलिंग ब्लाउज में उर्फी का डीसेंट लुक भी काफी पसंद किया गया है। एकाएक उर्फी के इस लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें वायरल होने लगीं हैं।
View this post on Instagram
उर्फी जावेद ट्रांसफॉर्मेशन
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब उर्फी के लुक्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हो। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि कभी खुद ही अपने अतरंगी कपड़े डिजाइन करने वाली उर्फी अब फैशन डिजाइनर्स के कपड़े पहनती हैं। आज उर्फी बड़े-बड़े ब्रांड्स के लिए लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया स्टार बनने से पहले उर्फी क्या करती थीं?
View this post on Instagram
इस सीरियल से की थी करियर की शुरुआत
उर्फी का जन्म 15 अक्टूबर, 1997 को हुआ था। एक्ट्रेस अदब का शहर कहे जाने वाले लखनऊ से ताल्लुक रखती हैं। जाहिर तौर पर उर्फी कोई सेलिब्रिटी नहीं थीं, इसलिए तब उनकी प्रोफाइल भी वैसी ही थी। मुंबई आने के बाद उन्होंने साल 2016 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
View this post on Instagram
उन्होंने 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में अवनी पंत के रोल डेब्यू किया था। इसके अगले ही साल 2017 में 'चंद्र नंदिनी' और फिर 'मेरी दुर्गा' ने काम किया। इसके बाद उर्फी ने 'बेपनाह', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शो में भी काम किया। लेकिन उन्हें फेम मिला 'बिग बॉस ओटीटी' में जाने के बाद।
बिग बॉस ओटीटी ने दिया फेम
बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने के बाद उर्फी रातोंरात लाइमलाइट में आ गईं। हालांकि, वह एक हफ्ते के अंदर ही शो से बाहर हो चुकी थीं लेकिन इस प्लेटफॉर्म ने उनके लिए स्टारडम की सीढ़ी तैयार कर दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।