'फाइनली अब तुम दाढ़ी...', Thandel नहीं, पति Naga Chaitanya की इस चीज का इंतजार कर रहीं Sobhita Dhulipala
साउथ स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की मच अवेटेड फिल्म थंडेल (Thandel) रिलीज हो गई है। इस फिल्म की रिलीज से चैतन्य की पत्नी शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) एक्साइटेड हैं। इसकी वजह पति की परफॉर्मेंस नहीं बल्कि चैतन्य की शेविंग है। शोभिता ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है। जानिए शोभिता ने थंडेल को लेकर क्या कहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म थंडेल (Thandel) आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। थ्रिलर तेलुगु ड्रामा में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने लीड रोल निभाया है। फिल्म की रिलीज के बीच चैतन्य की पत्नी शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है।
नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल की रिलीज को लेकर शोभिता धुलिपाला काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन इसकी वजह यह फिल्म या उनकी परफॉर्मेंस नहीं बल्कि चैतन्य की दाढ़ी है। शोभिता अपने पति को बिना दाढ़ी में देखने के लिए बेताब हैं। उनका कहना है कि अब फिल्म की रिलीज के बाद आखिरकार चैतन्य का असली चेहरा रिवील होगा।
थंडेल के लिए एक्साइटेड चैतन्य की पत्नी
शोभिता धुलिपाला ने गुरुवार की रात को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। थंडेल को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए मेड इन हेवन एक्ट्रेस ने कहा, "कल थंडेल रिलीज हो रही है। एक्साइटमेंट (बढ़ने वाला सिंबल)। मैंने तुम्हें इस फिल्म के बनने के दौरान बहुत फोकस और पॉजिटिव होते हुए देखा है। कल से थिएटर्स में इस एक्स्ट्रा ओर्डिनरी लव स्टोरी का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकती। मैं खुद भी बेताब हूं।"
यह भी पढ़ें- Naga Chaitanya के साथ बेटी Sobhita Dhulipala की शादी से नाराज थे पिता? बहन के एक पोस्ट ने किया हैरान
शोभिता धुलिपाला पति नागा चैतन्य को बिना दाढ़ी में देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "आखिरकार, तुमने अपनी दाढ़ी बनवा ली और मुझे तुम्हारा चेहरा देखने को मिला।"
नागा चैतन्य की शोभिता से शादी
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर 2024 को पारंपरिक रीति-रिवाज से हैदराबाद में शादी की थी। शोभिता से चैतन्य की दूसरी शादी है। इससे पहले वह सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ शादी कर चुके थे। 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद से ही चैतन्य शोभिता को डेट कर रहे थे।
बात करें थंडेल की तो चंदू मोंडेती के निर्देशन में बनी फिल्म में नागा चैतन्य के साथ लीड रोल में साई पल्लवी हैं। कहानी एक मछुआरे की है, जो मछली पकड़ने के दौरान गलती से पाकिस्तान चला जाता है। फिल्म में साई और चैतन्य की लव स्टोरी के साथ-साथ दमदार एक्शन भी दिखाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।