Move to Jagran APP

Monkey Man Trailer: शोभिता धुलीपाला का हॉलीवुड में डेब्यू, फिल्म 'मंकी मैन' का भगवान हनुमान से है खास कनेक्शन

Monkey Man Trailer शोभिता धुलीपाला ओटीटी वर्ल्ड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी अदायगी का हुनर दिखाने के बाद शोभिता हॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनकी आगामी इंटरनेशनल फिल्म मंकी मैन का ट्रेलर भी जारी हो गया है। इस फिल्म का कनेक्शन भगवान हनुमान से है। इसमें हॉलीवुड स्टार देव पटेल भी नजर आएंगे।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Published: Sat, 27 Jan 2024 10:10 AM (IST)Updated: Sat, 27 Jan 2024 10:10 AM (IST)
देव पटेल की मंकी मैन से शोभिता धुलीपाला ने हॉलीवुड में किया डेब्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sobhita Dhulipala Hollywood Debut Monkey Man Trailer: मॉडलिंग, साउथ, बॉलीवुड और ओटीटी में धमाका मचाने के बाद शोभिता धुलीपाला अब हॉलीवुड में डेब्यब करने जा रही हैं। देव पटेल के साथ उनकी आगामी फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। 

'मेड इन हेवन', 'द नाइट मैनेजर' और 'मेजर' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकीं शोभिता धुलीपाला (Sobhita Dhulipala) का इंटरनेशनल फिल्म में अभिनय देखने को मिलेगा। शोभिता हॉलीवुड मूवी 'मंकी मैन' (Monkey Man) में दिखाई देंगी। यह एक्ट्रेस की हॉलीवुड में डेब्यू फिल्म है। 

देव पटेल संग होगा शोभिता धुलीपाला का हॉलीवुड में डेब्यू

शोभिता धुलीपाला भारतीय मूल के हॉलीवुड एक्टर देव पटेल (Dev Patel) के साथ डेब्यू कर रही हैं। 'मंकी मैन' से 'स्लमडॉग मिलियनेयर' देव बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू कर रहे हैं। देव ने फिल्म की कहानी को को-राइट और जोर्डन पील के साथ को-प्रोड्यूस किया है। वह फिल्म में अहम भूमिका भी निभा रहे हैं। देव और शोभिता के अलावा 'मंकी मैन' में सिकंदर खेर, विपिन शर्मा, अदिति कुलकंते, ब्राहिम चाब, नागेश भोंसले और जोसेफ जे.यू टेलर जैसे कलाकार नजर आएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

यह भी पढ़ें- Ponniyin Selvan 2 एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला का रेट्रो लुक देख फैंस हुए क्रेजी, बार-बार देखी जा रही हैं तस्वीरें

मंकी मैन का भगवान हनुमान से है खास कनेक्शन

देव पटेल की फिल्म 'मंकी मैन' की शूटिंग भारत में हुई है। यह फिल्म भगवान हनुमान (Lord Hanuman) की कहानी पर आधारित है। हाल ही में, फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ। ट्रेलर की शुरुआत देव पटेल से होती है, जो बदले की आग में जल रहा है। बचपन में उससे उसकी मां छीन ली जाती है। बड़े होकर वह अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए लोगों से लड़ता है। फिल्म में फुल ऑन एक्शन और इमोशन है। ट्रेलर ने दर्शकों को वाकई इंप्रेस कर दिया है। 

दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुके देव पटेल की फिल्म 'मंकी मैन' 5 अप्रैल 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

यह भी पढ़ें- Sobhita Dhulipala: मिस इंडिया टाइटल जीतने से पोन्नियिन सेल्वन 2 में लाइमलाइट लूटने तक, शानदार है शोभिता का सफर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.