Ponniyin Selvan 2 एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला का रेट्रो लुक देख फैंस हुए क्रेजी, बार-बार देखी जा रही हैं तस्वीरें
Ponniyin Selvan 2 एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला का नाम पिछले काफी समय से साउथ स्टार नागा चैतन्य से जुड़ रहा है। वहीं अब हाल ही में PS2 एक्ट्रेस का रेट्रो लुक फोटोशूट काफी चर्चा में बना हुआ है। फैंस भी उनकी तस्वीरों को दिल खोलकर लाइक और शेयर करते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन।Sobhita Dhulipala Retro Look: मणि रत्नम के निर्देशन में बनी "पोन्नियिन सेल्वन-2" फेम एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक तरफ जहां शोभिता की फिल्म "पोन्नियिन सेल्वन" ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार बिजनेस कर रिकॉर्ड बना डाला।
वहीं, दूसरी तरफ उनका नाम बीते दिनों नागा चैतन्य संग अफेयर को लेकर खूब चर्चा में रहा है। हालांकि, इन सभी खबरों को शोभिता ने गलत बताया। वहीं, अब एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव
शोभिता धुलिपाला एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह, अक्सर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरों को दिल खोलकर लाइक और शेयर करते हैं।
रेट्रो लुक से गिराईं फैंस के दिलों पर बिजलियां
इसी बीच अब शोभिता धुलिपाला ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपने रेट्रो लुक से फैंस को इंप्रेस करती दिख रही हैं। फोटोशूट में शोभिता अलग-अलग ड्रेस में शूट कराती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने कई खूबसूरत साड़ियों में शूट कराया है।
वहीं, हर तस्वीर में उनका लुक बेहद खास नजर आ रहा है। फोटोज में एक्ट्रेस का मिनिमल मेकअप उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है। इन फोटोज पर कमेंट कर यूजर्स लगातार शोभिता की तारीफ करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को अब तक काफी बार देखा जा चुका है।
"पोन्नियिन सेल्वन-2" में इन स्टार्स ने निभाया लीड रोल
आपको बता दें कि मणि रत्नम के निर्देशन में बनी "पोन्नियिन सेल्वन-2" बॉक्स ऑफिस पर लगातार दमदार बिजनेस कर रही है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्याइा का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के अलावा ऐश्वर्या राय, तृषा कृष्णन, चियान विक्रम ने भी अहम भूमिका निभाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।