Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 साल में Smita Patil की भतीजी को नहीं मिला लीड रोल, बुआ के स्टारडम का फायदे उठाने में फेल हुईं एक्ट्रेस

    Smita Patil हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस थीं। अभिनेता राज बब्बर की दूसरी पत्नी और शानदार अदाकारा के तौर पर आज भी याद किया जाता है। उनकी भतीजी (Smita Patil Niece) भी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं और 2 दशक से बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हैं। लेकिन इस दौरान उनको लीड रोल में कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sun, 30 Mar 2025 04:48 PM (IST)
    Hero Image
    कौन है स्मिता पाटिल की भतीजी (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टार किड को लेकर हम लगातार आपको एक नए नए रोज सितारों के बारे में बताने जा रहे। कुछ के बच्चों जगत में नाम कमाया है, तो किसी के रिश्तेदार ने बॉलीवुड में राज किया है। सेकिन कुछ नेपो किड्स ऐसे भी रहे हैं, जो करीबियों के स्टारडम का कोई फायदा नहीं उठा सके। इस कड़ी में दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) की भतीजी का भी आता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह 2 दशक से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन इस दौरान उनको कभी लीड रोल नहीं मिला। आइए जानते हैं कि वह खूबसूरत अदाकारा कौन हैं। 

    कौन है स्मिता पाटिल की भतीजी?

    80 की दशक की दिग्गज अभिनेत्रियों में स्मिता पाटिल का नाम शुमार रहा है। शानदार अदाकारी के अलावा अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) की दूसरी पत्नी होने को लेकर वह काफी चर्चा में रहीं। उनका बेटा प्रतीक बब्बर भी फिल्म लाइन में एक्टिव है, जबकि स्मिता की भतीजी विद्या मालवडे (Vidya Malvade) भी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। 

    ये भी पढ़ें- Prem Chopra का दामाद बॉलीवुड में करता है राज, बॉक्स ऑफिस पर दे चुका 200 करोड़ की दो फिल्में

    स्मिता पाटिल बहुत बड़ी स्टार थीं, इसके बावजूद विद्या को अपनी बुआ के स्टारडम का ज्यादा फायदा नहीं मिला। एक एयर होस्टेस की नौकरी करने के बाद विद्या मालवडे ने एक्टिंग के फील्ड में करियर बनाया साल 2003 में निर्देशक विक्रम भट्ट की फिलम इंतेहा से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। 

    इस तरह से अब तक 22 साल के करियर में वह सोलो लीड रोल वाली कोई भी फिल्म नहीं दे पाई हैं। इतने समय में विद्या ने करीब 24-25 मूवीज में काम किया। जिसमें बॉलीवुड और मराठी सिनेमा की फिल्में मौजूद हैं। इसके अलावा वह कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। 

    विद्या को इस मूवी से मिली पहचान

    बतौर एक्ट्रेस विद्या मालवडे को सबसे बड़ा ब्रेक सुपरस्टार शाह रुख खान की फिल्म चक दे इंडिया से मिला था। इस मूवी में उन्होंने भारतीय हॉकी टीम की गोलकीपर का रोल प्ले किया था। उनकी शानदार एक्टिंग की हर किसी ने प्रशंसा की। आइए एक नजर उनके करियर की पॉपुलर मूवीज पर डालते हैं- 

    • इंतेहा

    • माशूका

    • चक दे इंडिया

    • आपके लिए हम 

    • स्ट्राइकर

    • 1920

    • वंस अपुन ए टाइम इन मुंबई दोबारा

    • रुसलान

    इसके अलावा विद्या इनसाइड एज 2, बेमेल, बामिनी और लड़के जैसी कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।

    ये भी पढ़ें- 100 फिल्में करने वाले Prem Nath का बेटा बड़े पर्दे पर रहा था फ्लॉप, टीवी पर सुपरस्टार बनकर खूब कमाया नाम