मां है सुपरस्टार, पहली फिल्म रही फ्लॉप, फिर भी 'स्काई फोर्स' एक्टर ने इस एक्ट्रेस को बताया नंबर-1 हीरोइन
स्टार किड्स का जिक्र भी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चलता है। हाल ही में कई पॉपुलर स्टार्स के बच्चों की फिल्में रिलीज हुईं। इनमें से ज्यादातर की मूवीज बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई। अब स्काई फोर्स के एक्टर ने एक एक्ट्रेस की तारीफ की है जिसकी डेब्यू फिल्म ही फ्लॉप हो गई। आइए इसके बारे में जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टार किड्स की डेब्यू फिल्मों पर सभी की नजरें रहती हैं। इन दिनों सैफ अली खान से लेकर आमिर खान जैसे स्टार्स के बच्चों ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। इनमें से ज्यादातर लोगों का दिल जीतने में असफल साबित हुए। इस बीच अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के एक्टर ने एक एक्ट्रेस के लिए स्पेशल नोट शेयर किया है, जिसकी डेब्यू फिल्म ही फ्लॉप हो गई।
रवीना टंडन का नाम बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है। पहली ही फिल्म से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी, लेकिन एक्ट्रेस की बेटी अपनी मां की राह पर चलने में सफल नहीं हो पाई। फिल्म के एक सॉन्ग को जरूर पसंद किया गया। हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता नहीं मिली।
राशा थडानी अपना जन्मदिन मना रही हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Rasha Thadani) की बेटी राशा थडानी आज अपना 20वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर फैंस समेत फिल्मी दुनिया से जुड़े स्टार्स एक्ट्रेस को बर्थडे विश कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर स्काई फोर्स फिल्म के एक्टर की पोस्ट ने सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि उन्होंने राशा के लिए ऐसा कुछ लिख दिया है, जिसे देखकर लोगों को थोड़ी हैरानी हो रही है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Video: Raveena Tandon की बेटी के साथ Govinda के बेटे ने लगाए ठुमके, वीडियो देख याद आ जाएंगे 90s के दिन
वीर पहाड़िया ने किया बर्थडे विश
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स में वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) के किरदार को भी पसंद किया गया। इसमें सारा अली खान ने उनकी पत्नी का रोल निभाया था। फिल्म के बाद से ही वह अलग-अलग वजह के चलते सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने राशा थडानी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।
Photo Credit- Instagram
वीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है। इसमें उनके साथ राशा नजर आ रही हैं और दोनों ने हंसते हुए कैमरे की ओर पोज दिया है। इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे हीरोइन नंबर-वन। बता दें कि वीर के कमेंट पर लोगों को हैरानी हो रही है, क्योंकि इस शब्द का प्रयोग रवीना के लिए किया जाता है। वहीं, राशा की पहली ही फिल्म आजाद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, इसके सॉन्ग उई अम्मा को लोगों का भरपूर प्यार मिला है।
फिल्म आजाद की कहानी क्या है?
राशा की डेब्यू फिल्म आजाद की कहानी आजादी से पहले की सेट है। इसमें दिखाया गया है कि राशा का किरदार गांव के जमींदार की बेटी का है। इसमें अमन देवगन का किरदार भी अहम है और अजय देवगन के रोल ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कमाई के मोर्च पर नहीं कर पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।