Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachet-Parampara Baby: मम्मी-पापा बने सचेत-परंपरा, कपल ने बेबी ब्वॉय की पहली झलक की शेयर

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 12:11 PM (IST)

    जाने-माने सिंगर जोड़ी सचेत-परंपरा ने अपनी जिंदगी का सबसे हसीन चैप्टर शुरू कर लिया है। दोनों हसबैंड-वाइफ से मम्मी-पापा बन गए हैं। दोनों ने हाल ही में एक बेटे का स्वागत किया है। सचेत-परंपरा ने सोशल मीडिया पर अपने न्यू बॉर्न बेबी ब्वॉय की पहली झलक शेयर की है और माता-पिता बनने की खुशी जाहिर की है। देखिए उनका पोस्ट।

    Hero Image
    सचेत-परंपरा ने पहले बच्चे का किया स्वागत। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 में टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक के घरो में बच्चों की किलकारियां गूंजी हैं। ऋचा चड्ढा, दीपिका पादुकोण, नताशा दलाल, दृष्टि धामी, राधिका आप्टे, श्रद्धा आर्या और देवोलीना भट्टाचार्जी तक कई अभिनेत्रियां पहली बार मां बनीं। अब इस लिस्ट मे म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर परंपरा ठाकुर (Parampara Thakur) भी शामिल हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगीत जगत के मशहूर गायक और संगीतकार जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने अपनी जिंदगी जिंदगी में एक खूबसूरत चैप्टर शुरू किया है। दोनों मम्मी-पापा बन गए हैं। दो महीने पहले ही उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आई थीं और अब कपल ने एक वीडियो के जरिए बेबी होने की अनाउंसमेंट की है।

    बेबी की पहली झलक

    परंपरा ठाकुर ने हाल ही में एक बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है। कपल ने एक वीडियो के जरिए मम्मी-पापा बनने की खुशखबरी साझा की है। क्लिप में सचेत-परंपरा ने बेबी का हाथ थामे और हार्ट शेप बनाते हुए नन्हे-नन्हे हाथ और पैर की झलक दिखाई है। वीडियो के आखिर में लिखा है, "सचेत-परंपरा का दिल आ गया है। यह लड़का है।"

    यह भी पढ़ें- Devoleena Bhattacharjee: 39 साल की उम्र में मां बनीं TV की 'गोपी बहू', दिया बेटे को जन्म

    View this post on Instagram

    A post shared by सचेत टंडन (@sachettandonofficial)

    वीडियो शेयर करते हुए पावर कपल ने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कहा, "महादेव के आशीर्वाद के साथ हमें अपने प्यारे बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं। नमः पार्वती पतये हर हर महादेव। जय माता दी।"

    सेलेब्स ने दीं शुभकामनाएं

    सचेत-परंपरा के माता-पिता बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले बधाइयां दे रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कमेंट कर कपल को बधाइयां दी हैं। रवीना टंडन ने लिखा, "बधाई हो। भगवान का आशीर्वाद है और आपको बहुत सारा प्यार।" असीस कौर ने कहा, "बधाई हो। सबसे अच्छी जिंदगी अब शुरू हुई है।" हर्षदीप कौर ने कमेंट किया, "बधाई हो सचेत-परंपरा। आपको बहुत सारा प्यार भेज रही है और छोटे से प्रिंस के लिए दुआएं।"

    Sachet Parampara

    Singer Duo Sachet-Parampara - Instagram

    मालूम हो कि सचेत-परंपरा ने साल 2020 में शादी रचाई थी। इसी साल अक्टूबर में उनकी प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी। नवंबर में परंपरा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इसे कन्फर्म कर दिया था। 

    यह भी पढ़ें- 'कुंडली भाग्य' फेम Shraddha Arya बनीं मां, एक्ट्रेस और उनके पति ने जुड़वा बच्चों को किया वेलकम